Entertainment
18 की उम्र में जब कटवाए लंबे बाल तो परिवार ने दी ऐसी सजा, डेढ़ साल तक नहीं की बात, बन गया हीरो, कंगना संग..

05

काम के मोर्चे पर बात करें तो जिमी मोहब्बतें, ए वेडनसडे, माई नेम इज खान (2010), तनु वेड्स मनु (2011), साहेब, बीवी और गैंगस्टर (2011), साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स ( 2013), स्पेशल 26 (2013) जैसे फिल्मों में दिखे. जिमी ने Dil Hai Tumhaara में प्रीति जिंटा और महिमा चौधरी के साथ काम किया तो तनु वेड्स मनु में उन्होंने कंगना संग भी अपना बेस्ट परफोर्मेंस दिया.