18 घंटे काम, एक वक्त का खाना और कब्रिस्तान की वो रात… आखिर क्या होता था उन 7 बच्चों के साथ?

Last Updated:October 23, 2025, 14:37 IST
जयपुर से 7 बच्चों को छुड़ाया गया है, जिनकी जिंदगी नरक से भी बदतर बन गई थी. इन बच्चों से कथित तौर पर 15 से 18 घंटे तक काम कराया जाता. महज एक वक्त का खाना दिया जाता. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
सांकेतिक तस्वीर
जयपुर: जरा सोचिए, अचानक आपको एक कब्रिस्तान में 7 बच्चे दिख जाएं, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? ऐसा ही नजारा देखने को मिला जयपुर से, यहां एक कब्रिस्तान में 7 बच्चे डरते-कांपते नजर आए, लेकिन अब ये सवाल उठता है कि आखिर ये बच्चे इस नरक तक पहुंचे कैसे और उनके साथ आखिर हुआ क्या था. चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी.
yamini singh
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें
यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 14:37 IST
homecrime
18 घंटे काम, एक वक्त का खाना और कब्रिस्तान की वो रात, क्या होता था बच्चों…



