18 लोग 18 महीने से कर रहे थे महिला से गैंगरेप, जानें किस बात से डरी थी, क्यूं नहीं किसी को बता पाई आपबीती?

Last Updated:March 24, 2025, 10:43 IST
Churu News : चूरू में एक महिला से गैंगरेप की खौफनाक वारदात सामने आई है. इस महिला के साथ 18 लोग 18 महीने तक गैंगरेप करते रहे. आरोपियों की धमकियों की चलते पीड़िता ने किसी के सामने मुंह नहीं खोला. जानें आखिर यह पी…और पढ़ें
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया है.
हाइलाइट्स
महिला से 18 लोगों ने 18 महीने तक गैंगरेप किया.आरोपियों की धमकियों से पीड़िता चुप रही.पुलिस ने 18 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया.
चूरू. चूरू के दूधवाखारा थाना इलाके में 32 साल की एक महिला की दर्दभरी दास्तां सामने आई है. इस महिला के साथ 18 लोगों ने गैंगरेप किया. ये आरोपी बीते 18 महीनों से उसके पीछे पड़े थे. उसके बावजूद यह महिला अपनी पीड़ा किसी को बता नहीं पाई. पीड़िता आरोपियों की डिमांड से जब थक गई तो उसने गांव ही छोड़ दिया. फिर भी दरिंदे उसे मैसेज करके परेशान करते रहे. इससे उसका जीना दूभर हो गया. आखिरकार उसने हिम्मत जुटाकर अपने पति को आपबीती बताई. आरोपी उसके बच्चों और परिजनों को जान से मार देने की धमकी देकर उससे रेप करते रहे. महिला का पति बाहर रहता है.
पीड़िता की रिपोर्ट पर चूरू के महिला थाने में 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है और उसे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पीड़िता बुरी तरह से घबराई हुई है. उसे अपने बच्चों और परिजनों की चिंता लगी हुई है.
आरोपी ने पीड़िता को घर बुलाकर किया रेपमहिला थानाधिकारी कमला ने बताया कि पीड़िता का उसके पड़ोसी ज्ञान सिंह के घर में आना जाना था. बाद में पड़ोसी के यहां हुए एक शादी समारोह में यह आना जाना बढ़ गया. करीब 18-19 महीने पहले ज्ञान सिंह ने उसको अपने घर पर बुलाया. वह जब उसके घर गई तब ज्ञान सिंह वहां अकेला था. महिला के घर में आते ही उसने अपने घर का दरवाजा बंद कर लिया और जबर्दस्ती पकड़ लिया. उसने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसे रेप किया.
दोस्त के घर बुलाया और आपत्तिजनक वीडियो बनायाउसके बाद शुरू रेप का यह सिलसिला चलता गया. आरोपी ने किसी को भी इस घटना के बारे में बताने पर उसे और बच्चों तथा परिजनों को जान से मारने की धमकी दी. डर की वजह से उसने किसी को इस बारे में नहीं बताया. इस बात का फायदा उठाकर ज्ञान सिंह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. एक दिन ज्ञान सिंह ने पीड़िता को रामावतार के घर बुलाया गया. वहां पर पहले से नत्थू सिंह और कान सिंह मौजूद थे. वहां उन सभी ने पीड़िता से रेप किया. इस दौरान उन्होंने उसका आपत्तिजनक विडियो भी बना लिया.
तारानगर होटल में ले जाकर भी कई बार किया गैंगरेपफिर उन्होंने वह अश्लील वीडियो और उसके मोबाइल नंबर अपने दोस्तों को दे दिए. इसके बाद भाल सिंह, कान सिंह, नत्थू सिंह, भंवर सिंह, लक्ष्मण सिंह, ज्ञान सिंह, रामवतार, मुकेश, महेन्द्र, रामदयाल, रघुवीर, धन्ने सिंह, प्रेम सिंह, पवन, राकेश, रणजीत सिंह, रूप सिंह और महेन्द्र सिंह सहित कई अन्य पीड़िता को डरा धमका कर उससे रेप किया. आरोपी कई बार उसको गाड़ी में तारानगर ले गए. वहां होटल के कमरे में भी कई लोगों उसका देह शोषण किया गया.
महिला ने गांव छोड़ा लेकिन आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ाआरोपियों से डरी सहमी महिला ने आखिरकार गांव छोड़ने का मानस बना लिया. फिर वह बच्चों को लेकर पति के साथ हनुमानगढ़ चली गई. लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा. उनके पीड़िता के पास इस फोन आने लगे. आरोपी उसे ब्लैकमेल कर वापस गांव आने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर उसकी जिंदगी बर्बाद कर देने की धमकी दी. उसके बाद उसने पति को सारी बात बताई. पत्नी की व्यथा सुनकर पति के पैरों तले से जमीन खिसक गई और उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचा.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 10:43 IST
homerajasthan
18 लोग 18 महीने से कर रहे थे महिला से गैंगरेप, जानें किस बात से डरी हुई थी वह?