हनुमान जी ने इसी जगह से देखा था महाभारत का युद्ध! युधिष्ठर ने की थी इस मंदिर में मूर्ति की स्थापना, जानें कहानी

Last Updated:March 05, 2025, 12:57 IST
Shri Khedapati Hanuman Ji Maharaj; आज हम आपको सीकर में हनुमान जी के ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी चमत्कारी है. कहा जाता है, कि इसी स्थान पर हनुमान जी ने महाभारत का पूरा युद्ध देखा था. तो चलिए …और पढ़ेंX
खेड़ापति हनुमान मंदिर
हाइलाइट्स
हनुमान जी ने इसी जगह से महाभारत का युद्ध देखा था.मंदिर का गर्भ ग्रह गहराई में स्थित हैमंदिर लगभग 5136 साल पुराना है
सीकर. धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान का सीकर जिला राज्य में सबसे आगे है. यहां खाटूश्याम जी, जीण माता, हर्ष शिव मंदिर जैसे अनेकों मंदिर हैं, जो बहुत प्रसिद्ध हैं. आज हम आपको सीकर जिले में मौजूद ऐसे ही एक और खास मंदिर के बारे में बताएंगे, जो बहुत चमत्कारी है. इस मंदिर का संबंध महाभारत काल से है. यह अनोखा मंदिर भगवान राम भक्त हनुमान जी का है.
यहीं से हनुमान जी ने देखा था महाभारत का युद्धमान्यताओं के अनुसार भगवान हनुमान ने इसी जगह से महाभारत का संपूर्ण युद्ध देखा था. इस मंदिर का वर्णन महाभारत में भी मिलता है. यह मंदिर अपनी भव्यता और आरती के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर की एक और खास बात ये है, कि इस मंदिर का गर्भ ग्रह ऊंचाई पर नहीं बल्कि गहराई में है. इस मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति लगभग 5 फीट नीचे भूतल में मौजूद है.
आपको बता दें, कि भगवान हनुमान जी का यह चमत्कारी मंदिर खाटूश्याम जी मंदिर के पास दांता कस्बे में स्थित है. इस मंदिर को श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज के नाम से जाना जाता है. यहां की भव्यता, विशेष आरती व रामायण का अखंड पाठ इस मंदिर को विशेष बनाती हैं. मंदिर पुजारी श्रीराम शर्मा के अनुसार यह मंदिर लगभग 5136 साल पुराना है. इस मंदिर का संबंध महाभारत काल से है. वे बताते हैं, कि इस मंदिर का उल्लेख महाभारत में भी मिलता है. महाभारत में वर्णित है खटूवांग नगरी (खाटूश्याम जी) व अहिछत्रपुर (नागौर) के बीच साक्षात हनुमान जी की मूर्ति प्रकट हुई है. यह वही मूर्ति है जो जो समतल भूमि से लगभग 5 फुट भूमिगत है.
भीम ने निकाली थी हनुमान जी की मूर्तिकिंवदंती है कि जब महाभारत का युद्ध चल रहा था, तब युद्ध के दो-तीन दिन बाद युधिष्ठिर के सपने में भगवान हनुमान आए थे. हनुमान जी ने कहा कि “समतल भूमि से पांच फीट नीचे मैं हूं, जिसके बाद युधिष्ठिर ने भीम को पांच फीट नीचे तक खुदाई करने को कहा, भीम ने 5 फीट तक खुदाई की तो उन्हें भगवान हनुमान की मूर्ति मिली. माना जाता है कि खुद युधिष्ठिर ने भगवान हनुमान की मूर्ति को यहां पर स्थापित किया था. युधिष्ठिर युद्ध में जाते थे तो इसी प्रतिमा के आगे पूजा किया करते थे.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 05, 2025, 12:57 IST
homedharm
हनुमान जी ने इसी जगह से देखा था महाभारत का युद्ध! आज भी है यहां मंदिर, जानें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.