World
Earthquake of magnitude 5.0 strikes Japan | जापान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 5.0 की तीव्रता

Earthquake In Japan: भूकंप के मामले दुनियाभर में बढ़ रहे हैं। आज जापान में भूकंप का मामला देखने को मिला।
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में पिछले एक साल में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हुई है। दुनियाभर में कहीं न कहीं हर दिन भूकंप आते हैं और सिर्फ एक नहीं, बल्कि एक से ज़्यादा। आज आए भूकंपों में जापान Japan) में आया भूकंप भी शामिल है। जापान में आज आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 रही। यह भूकंप जापान के शिमा (Shima) से करीब 159 किलोमीटर साउथईस्ट में आया। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, सोमवार, 25 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर आया। जापान की जियोफ़िज़िक्स एजेंसी ने भी इस भूकंप की पुष्टि की।