National
1850 acres of military cantonment land occupied | सैन्य छावनियों की 1850 एकड़ जमीन पर हो गए कब्जे
नई दिल्ली। शहरों-गांवों में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण तो आम है, लेकिन सैन्य छावनियों की जमीन भी अवैध कब्जों का शिकार हो रही है। देश के विभिन्न छावनी क्षेत्रों में रक्षा मंत्रालय की 1850 एकड़ जमीनों पर अतिक्रमण की बात सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा में भी स्वीकार की।