19वें एशियन खेल के लिए झुंझुनूं की बेटी का हुआ चयन, चीन में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व
रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं.एशियन खेल के लिए झुंझुनूं की बेटी निकिता चौधरी का चयन हुआ है. 19वें एशियन खेलों में जु जित्सु के लिए चिड़ावा में रहने वाली निकिता का चयन हुआ है. यह चयन जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की और से उत्तराखंड के हल्द्वानी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम में किया गया.
ट्रायल में 16 सदस्यों की भारतीय टीम चुनी गई. इसमें 8 महिला 8 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. 16 सदस्यों की टीम में 57 किलो भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए झुंझुनू की बेटी निकिता चौधरी का भारतीय टीम के लिए चयन हुआ है. अब निकिता चौधरी आगामी सितंबर माह में चीन के शहर हांगझूऊ में होने वाली प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलेंगी.
ट्रायल में जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से राहुल जाखड़ और राकेश ढाका ने उत्तराखंड जाकर निकिता का हौसला अफजाई की. राहुल कुमार ने बताया कि निकिता पहले भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी है. इसने हर जगह अच्छा प्रदर्शन किया है. हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एशियन गेम्स, ओलंपिक खेले जो कि निकिता का भी सपना है और वह अपनी मेहनत के बल पर खेलेगी. राजस्थान की तरफ से सिर्फ निकिता का चयन हुआ है यह हमारे राजस्थान और झुंझुनू जिले के लिए गर्व की बात है. आगामी दिनों में अच्छी मेहनत कर के व देश की बेटी बनकर चीन में खेलकर देश का नाम रोशन करेगी, देश के लिए मैडल हासिल करेगी.
निकिता चौधरी का गांव जोधा का बास हाल निवासी चिड़ावा विकास नगर है. निकिता चौधरी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता राजेश गजराज और माता सुशीला देवी अपने मित्र, परिवार के साथ ही आदर्श कोच अमरजीत लोहान को दिया. निकिता ने कहा कि वह अपने कोच के दिशा निर्देश में खेलकर यह चयन हुआ है. साथ ही खुशी की बात है कि उनके कोच अमरजीत का भी एशियन गेम के लिए चयन हुआ है. गुरु-शिष्या की जोड़ी अब चीन में खेलकर देश का मान बढ़ाएगी.
.
Tags: Asian Games, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 13:44 IST