19 हजार बालिकाएं कर रही साइकिल का इंतजार, 2 महीने पहले दी थी आस, आज तक है अधूरी

कालूराम जाट/दौसा. दौसा जिला स्तर पर, पिछले सत्र 2022-23 में 9665 छात्रों और चालू सत्र 2023-24 के लिए 9887 छात्रों की जनसंख्या तक पहुंच चुकी है, जिससे कुल 19,552 छात्र/छात्राएं साइकिल लेने के लिए इंतजार में हैं. पिछले महीने, छात्रों को साइकिल मिलने की उम्मीद थी, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) से सत्र 2023-24 के साथ कक्षा 9 में नवीन प्रवेश करने वाली छात्राओं के लिए निःशुल्क साइकिल वितरण की सूचना दी गई थी. हालांकि, सूची मांगने के बाद भी अब तक बालिकाओं को साइकिल मिलने में देरी हो रही है, जिससे वे लंबा इंतजार कर रही हैं.
दरअसल, साइकिल वितरण का टेंडर 2 महीने पहले ही हो चुका था. लेकिन, साइकिल वितरण अभी तक नहीं की गई. ऐसे में लगभग 19 हजार बालिकाओं को दौसा जिले में साइकिल वितरण का इंतजार है. 30 सितंबर तक साइकिल वितरण की संभावना जताई थी और यह भी बताया गया कि साइकिल वितरण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. लेकिन, उसके बावजूद साइकिल वितरण के बारे में अभी तक कोई आदेश नहीं आए हैं.
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मा.) शैक्षिक प्रकोष्ठ नवल किशोर मीणा ने बताया कि साइकिल वितरण के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में सूचना मांगी थी, जो भेज दी गई थी. अभी साइकिल वितरण के बारे में कोई आदेश नहीं आए हैं.
आचार संहिता लगने पर तो फिर चुनाव बाद ही होगा साइकिल वितरण
राजस्थान में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं. चुनाव से करीब डेढ़ माह पहले आचार संहिता लगा दी जाती है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि छात्राओं को साइकिल कब मिलेगी, यह चुनाव के बाद बनने वाली सरकार पर ही निर्भर करेगा. ऐसे जल्द आचार संहिता लगी तो फिर लगातार दूसरे साल भी साइकिल का वितरण नहीं हो सकेगा.
.
Tags: Dausa news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 13:17 IST