19 teams confirmed ticket for t20 world cup: 19 टीमों को मिला टी20 वर्ल्ड कप का टिकट… 1 जगह खाली, भारत के पड़ोसी देश ने तीसरी बार किया क्वालीफाई

Last Updated:October 15, 2025, 22:23 IST
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए दुनिया की 19 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. इस बार 20 टीमें इस मेगा टूर्नामेंट में खेलेंगी. एक जगह खाली है .भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी तीसरी बार विश्व कप में खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुका है.नेपाल की टीम ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्डकप का आयोजन 2026 में होना है. इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे. अगले साल होने वाले विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें से 19 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. ओमान और नेपाल दोनों ने एक साथ विश्व कप के लिए टिकट कटाया. भारत का पड़ोसी देश नेपाल तीसरी बार विश्व कप में खेलेगा. इससे पहले नेपाल 2024 में भी टी20 विश्व कप खेला था. विश्व कप के लिए तीन टीमों का फैसला एशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड से होना था जिनमें से दो टीमें मिल गई हैं. एक जगह और खाली है. 20वीं टीम कौन सी होगी इसका फैसला भी कुछ दिन में हो जाएगा.
नेपाल और ओमान ने एशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड में ग्रुप स्टेज के बाद सिक्स में भी धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखा. नेपाल ने सुपर सिक्स राउंड में तीन मैच खेले और तीनों में जीत दर्ज की.नेपाल ने फाइनल में पहुंचने के साथ विश्व कप का टिकट हासिल कर लिया. नेपाल तीसरी बार विश्व कप में अपनी किस्मत आजाएगा. वहीं ओमान ने भी सुपर सिक्स के अपने तीनों मैच जीतकर टॉप पर रहते हुए टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया.
जापान को हराते ही यूएई को मिल जाएगा टी20 विश्व कप का टिकटएशिया-ईस्ट पेसेफिक क्वालीफायर राउंड के सुपर सिक्स की अंक तालिका में यूएई, जापान और कतर की टीमों के पास टी20 विश्व कप के लिए बचे आखिरी जगह पर अपना नाम लिखवाने का सुनहरा मौका है. तीनों टीमों के लिए बचे मुकाबले काफी अहम हो गए हैं. यूएई की टीम अगर जापान को हराने में सफल रहती है तो वह टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
ये है बाकी बचे एक जगह के लिए समीकरणइससे पहले, इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया ने 2025 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अफ्रीका क्वालीफायर से टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. मौजूदा स्थिति के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात, जापान और कतर क्वालीफाई करने की दौड़ में हैं. संयुक्त अरब अमीरात एशिया-ईएपी क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में नेपाल और ओमान दोनों से हार चुका है, लेकिन समोआ पर जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. जापान चौथे स्थान पर है और उसके यूएई और ओमान के खिलाफ मैच बाकी हैं. कतर को जीत के साथ दुआ की भी जरूरत है क्योंकि उसे समोआ को हराना होगा और फिर बाकी दो टीमों के हारने की उम्मीद करनी होगी.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 15, 2025, 22:23 IST
homecricket
19 टीमों को T20 WC का टिकट… 1 जगह खाली, भारत का पड़ोसी देश भी शामिल