Rajasthan New CM : Ex Cm Raje suggested Bhajan Lal Sharma’s name for top post, says Rajnath | Rajasthan New CM : पूर्व सीएम राजे ने सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम सुझाया : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

जयपुरPublished: Dec 12, 2023 06:46:49 pm
Rajasthan New CM : एक और चौंकाने वाले फैसले में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया। सांगानेर विधायक का चयन जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद हुआ।
Rajnath SIngh
Rajasthan New CM : एक और चौंकाने वाले फैसले में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया। सांगानेर विधायक का चयन जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद हुआ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सीएम पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया। उन्होंने कहा, दो उपमुख्यमंत्री भी नियुक्त किए हैं। विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी और दूदू विधायक प्रेम चंद बैरवा पश्चिमी राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।