सलमान खान का ब्लॉकबस्टर गाना, बावरी होकर नाचीं 19 साल छोटी हीरोइन, 100 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

नई दिल्ली. सलमान खान बॉलीवुड इडंस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है और उनके गाने भी सुपरहिट साबित हुए. उनकी फिल्म प्रेम रतन धन पायो साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें उनकी जोड़ी सोनम कपूर के साथ नजर आई थी. इस रोमांटिक फैमिली ड्रामा फिल्म का हर गाना ब्लॉकबस्टर रहा, लेकिन सबसे ज्यादा टाइटल सॉन्ग ने सुर्खियां बटोरीं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान से 19 साल छोटी एक्ट्रेस सोनम कपूर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस सॉन्ग को पलक मुच्छल ने गाया है और म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने दिया है. कमाल की बात है कि सलमान खान की फिल्म के गाने प्रेम रतन धन पायो को यूट्यूब पर 1 बिलियन यानी 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
सलमान खान का ब्लॉकबस्टर गाना, बावरी होकर नाचीं 19 साल छोटी हीरोइन



