Entertainment
1956 की वो फिल्म, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खेली थी तूफानी पारी, लेकिन हमेशा के लिए टूट गई थी नरगिस-राज कपूर की जोड़ी

04

इसमें राज कपूर के अलावा नरगिस, प्राण, जॉनी वॉकर, गोप, डेविड, मुकरी मुख्य भूमिकाओं में थे. यह 1934 की अमेरिकी फिल्म इट हैपन्ड वन नाइट की रीमेक थी. विकिपीडिया के अनुसार, मुख्य भूमिका में नरगिस और राज कपूर की यह आखिरी फिल्म थी.