Entertainment
1960 से 1964 तक… बॉक्स ऑफिस पर छा गई थीं ये 5 फिल्में, दिलीप कुमार ही नहीं इस एक्टर का भी चला था जादू

05

मेरे मेहबूब (1963): राजेंद्र कुमार की ‘मेरे मेहबूब’ साल 1963 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जो हरनाम सिंह रवैल द्वारा निर्देशित थी. इस फिल्म में राजेंद्र कुमार के अलावा अशोक कुमार, साधना, निम्मी, प्राण, जॉनी वॉकर और अमिता भी अहम भूमिकाओं में थे. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. एक मुस्लिम सामाजिक फिल्म, इसकी पृष्ठभूमि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और पारंपरिक लखनऊ से ली गई थी. इस फिल्म का मशहूर गाना ‘मेरे मेहबूब तुझे मेरे’ को यूनिवर्सिटी हॉल में फिल्माया गया था और कुछ स्थानों पर, आपको विश्वविद्यालय देखने को मिलता है.