Entertainment

1971 की वो फिल्म, विनोद खन्ना-अमिताभ बच्चन की जिसमें हुई दोस्ती, देवानंद की हीरोइन ने की थी बड़ी गलती

नई दिल्ली. बॉलीवुड में 81 साल की उम्र में भी मेकर्स की पहली पसंद बने हुए शेहंशाह कहलाने वाले अमिताभ बच्चन अपने हर किरदार से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर कब्जा किया है. अपने काम के साथ-साथ वह अपने स्वभाव के चलते में इंडस्ट्री में पहचान जाते हैं. लेकिन 53 साल पहले एक एक्ट्रेस ने सदी के महानायक को थप्पड़ जड़ दिया था. इस दौरान के बाद से विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन की दोस्ती भी हुई थी.

साल 1971 की वो फिल्म जिसके सेट पर अमिताभ बच्चन की विनोद खन्ना से दोस्ती हुई थी. इस फिल्म को सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. फिल्म की शूटिंग रेगिस्तान में की गई थी. इस फिल्म में सुनील दत्त ने एक्टिंग भी की थी. देवानंद के साथ कई हिट फिल्में दे चुकीं एक्ट्रेस भी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म के एक सीन में उन्हें अमिताभ को थप्पड़ जड़ना था लेकिन उन्होंने सुपरस्टार को इतना तेज थप्पड़ मारा कि वह हैरान रहे गए थे.

घर बैठे मिली पहली फिल्म, धर्मेंद्र ने देखते ही बना दिया हीरोइन, विनोद खन्ना के इश्क में हुई थीं गिरफ्तार

बिग को थप्पड़ जड़ने वाली एक्ट्रेस
बात साल 1971 में आई फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान और सुनील दत्त लीड रोल में थे. शूटिंग के दौरान वहीदा को एक सीन के लिए अमिताभ बच्चन को नकली में चांटा मारना था. इस सीन को शूट करने से पहले वहीदा ने बिग को चेतावनी भी दी थी कि मैं तुम्हें बहुत कस कर रसीद करने वाली हूं. लेकिन बिग बी ने इसे मजाक में लिया, लेकिन जब सीन शूट किया गया तो बिग बी के होश उड़ गए थे. थप्पड़ इतना तेज था कि सेट पर सन्नाटा पसर गया था.

Waheeda Rehman, Waheeda Rehman News, Waheeda Rehman Films, Waheeda Rehman Hit Movies, Waheeda Rehman and dev anand, Waheeda Rehman and dev anand film, Waheeda Rehman and director Raj Khosla, director Raj Khosla and Waheeda Rehman fight, when director Raj Khosla said Waheeda Rehman to wear revealing clothes, Solva Saal, Solva Saal Film, Solva Saal hit or flop, why Waheeda Rehman had fight with Raj Khosla, when Waheeda Rehman Refused to not wear revealing clothes, dev anand, dev anandFilms, dev anand hit Movies, dev anand and Waheeda Rehman friendship, Waheeda Rehman age, Waheeda Rehman Hit Movies, Waheeda Rehman Hit Songs

अपने हर किरदार से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है.

इसी फिल्म से मिले थे दो जिगरी यार
खुद अमिताभ बच्चन ने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के जाने के बाद अपनी एक भावुक पोस्ट में इस बात का जिक्र किया था कि विनोद खन्ना से पहली मुलाकात से लेकर रेशमा और शेरा में साथ काम करने तक मैंने उनके जैसा कलाकार नहीं देखा था. उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार सुनील दत्त को बिग बी ने बांद्रा स्थित अजंता आर्ट्स कार्यालय में प्रवेश करते देखा, जहां वह नौकरी ढूंढने गएथ थे. ‘रेशमा और शेरा’ और शेरा फिल्म के बाद विनोद खन्ना के पिता का निधन हुआ था, उसके बाद अमिताभ पूरे समय उनके साथ रहे थे, इस फिल्म के बाद इन दोनों के बीच उम्र भर की दोस्ती हो गई थी.

बता दें कि इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने अपने चैट शो कौन बनेगा करोड़पति में किया था. इसके अलावा फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं वहीदा रहमान ने भी इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो पर किया था. खैर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को विनोद खन्ना के रूप में जिगरी दोस्त जरूर मिला था. दोनों की दोस्ती की आज भी मिसाल दी जाती है.

Tags: Amitabh Bachachan, Vinod Khanna, Waheeda rehman

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj