Entertainment
1981 की वो फिल्म, जिसके सैलाब में डूब गया था बॉक्स ऑफिस, पहली बार दूरदर्शन पर दिखाया गया था ट्रेलर

03

इस फिल्म प्राण, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर, कादर खान, अमजद खान और अमरीश पुरी सहायक भूमिकाओं में थे. वहीं, इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का थी. ‘नसीब’ रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था और फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे तमिल में संदिप्पु (1983) और तेलुगू में त्रिमुर्तुलु (1987) के नाम से भी बनाया गया था.