Entertainment
1981 में आई रेखा की वो फिल्म, जिसकी शूटिंग के दौरान निकली बंदूकें, रोमांटिक सीन के बीच गर्म हो गया था माहौल

01

नई दिल्ली. रेखा बॉलीवुड की वो हसीन अदाकार, जिन्होंने पर्दे पर धमाल मचाया. एक-दो नहीं उन्होंने सालों तक लोगों को अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज किया. रेखा की खूबसूरती से लेकर उनकी अदा तक, आज भी उस दौर के लोग याद किया करते हैं. रेखा आज भी बॉलीवुड की एवरग्रीन स्टार के नाम से जानी जाती हैं. रेखा के लेव अफेयर्स के किस्से कभी अमिताभ बच्चन तो कभी विनोद मेहरा के साथ खूब हुए. उनकी फिल्मों के मेकिंग के किस्से भी आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप उस फिल्म का किस्सा जानते हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान बंदूकें निकल गई थी.