1990 में आई म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर, 23 साल बाद उसी नाम से बना लव ड्रामा, हुई चांदी और बनी Highest grossing मूवी
Same Name Bollywood Movie: मुंबई. हर फिल्म अपनी किस्मत लेकर आती है. लेकिन कुछ फिल्में ऐसी बनती हैं, जो इतिहास रच देती हैं. इन फिल्मों का नाम हमेशा के लिए दर्शकों के दिल में बस जाता है. ऐसी ही एक फिल्म 90 के दशक में आई थी. महेश भट्ट निर्देशित इस लवस्टोरी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. साथ ही इसके गानों ने तो रिकॉर्ड बना लिया था. इसके बाद इसी नाम की दूसरी फिल्म साल 2013 में आई थी और उसने भी बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया दिया. अब इस फिल्म का इसी नाम से तीसरा पार्ट बन रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. आइए, बताते हैं…
01
फिल्म के ये पोस्टर्स देखकर आप यकीनन पहचान गए होंगे कि हम यहां किस फिल्म की बात कर रहे हैं. 90 के दशक में महेश भट्ट ‘आशिकी’ लेकर आए थे. इस रोमांटिक फिल्म ने उस साल बड़े पर्दे की काया ही पलट दी थी और हवाओं में सिर्फ प्यार दिखने लगा था. इसके बाद साल 2013 में ‘आशिकी 2’ आई और इसने भी धूम मचा दी.
02
27 जुलाई 1990 को 150 मिनट की फिल्म ‘आशिकी’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा थी, जिसे महेश भट्ट ने बेहद खूबसूरती से बनाया था. गुलशन कुमार के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म का बजट करीब 1 करोड़ रुपये था और इसने 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसे ब्लॉकबस्टर मूवी करार दिया गया था.
03
फिल्म ‘आशिकी’ के जरिए अनु अग्रवाल और राहुल रॉय फिल्मी दुनिया में छा गए थे. इसके अलावा इस फिल्म ने संगीत की दुनिया में तहलका मचा दिया था. यह फिल्म उस साल की सबसे बड़ी म्यूजिक ब्लॉकबस्टर थी. फिल्म का हर गाना हिट रहा था और फिल्म के 20 मिलियन एलबम बिके थे, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
04
फिल्म के नाम पर ही 26 अप्रैल 2013 को मोहित सूरी फिल्म ‘आशिकी 2’ लेकर आए थे. फिल्म को लेकर अच्छे रेस्पॉन्स की उम्मीद की जा रही थी और ऐसा हुआ भी. श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्मों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. श्रद्धा और आदित्य के करियर की यह बेस्ट फिल्म बन गई.
05
श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की यह फिल्म 18 करोड़ में बनी थी और इसके 109 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. पहली फिल्म की ही तरह इसके भी गाने बेहद हिट रहे थे. फिल्म का संगीत जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी ने दिया था. गाने अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाए थे.
06
भूषण कुमार और महेश भट्ट ने बीते दिनों फिल्म ‘आशिकी 3’ की घोषणा की थी. फिल्म में इस बार कार्तिक आर्यन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, फिल्म में फातिमा सना शेख और जेनिफर विंगेट भी अहम भूमिका में होंगी. बीते दिनों फिल्म के एक गाने ‘भूल जा’ के लीक होने की खबर आई थी, जिसे अरिजीत सिंह ने आवाज दी है.