Entertainment
1993 में बने सनी देओल के ऑनस्क्रीन पिता, लगी लॉटरी, मिल गई ब्लॉकबस्टर फिल्म

बॉलीवुड में अब तक ऐसे कई एक्टर नजर आ चुके हैं जिनका करियर ही यश चोपड़ा की फिल्मों से बना है. कई एक्टर्स तो यश चोपड़ा की फिल्म में काम करने को तरस जाया करते थे. उन्हीं में से एक थे नेगेटिव रोल निभाकर वाहवाही लूट चुके दिलीप ताहिल. एक्टर ने अपने करियर में ज्यादातर विलेन के ही रोल निभाए हैं. लेकिन 1993 की एक फिल्म से उनकी किस्मत चमक उठी थी.