Entertainment
1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का जब 'बदला' नाम, बाहर हुए थे अजय देवगन-सनी देओल?

1995 Blockbuster Movie Karan Arjun: साल 1995 में आई सलमान खान और शाहरुख खान फिल्म ‘करण अर्जुन (Karan Arjun)’ आज भी दर्शकों को काफी पसंद है. फिल्म के गाने आज भी दर्शकों की जुबां पर रहता है. ऐसा कहा जाता कि इस फिल्म से अजय देवगन-सनी देओल को रिप्लेस कर दिया था. इसके साथ ही इसके टाइटल में करीब 4 बार बदलाव किया था. इसके पीछे की काफी दिलचस्प कहानी है. चलिए जानते हैं..