रीट परीक्षा पेपर लीक केस: अब ईडी ने शुरू की जांच, आरोपियों की धड़कनें हुई तेज, पढ़ें ताजा अपडेट
जयपुर. रीट भर्ती परीक्षा-2021 में हुई धांधली के मामले में (Reet exam paper leak case) अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच शुरू कर दी है. इससे भर्ती परीक्षा के नाम पर मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों पर ईडी का शिकंजा कस सकता है. इस मामले की पूर्व में जांच कर रही एसओजी करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त कर चुकी है. ईडी की जांच शुरू होने के बाद इस मामले में लिप्त रहे आरोपियों की धड़कनें और बढ़ गई हैं. इस केस में रामकृपाल मीणा, भजनलाल विश्नोई, रवि बागड़ी और पृथ्वीराज मीणा सहित कई अन्य मुख्य आरोपी हैं.
ईडी के सूत्रों के मुताबिक जांच में रीट परीक्षा के आयोजक पर भी गाज गिर सकती है. एसओजी ने इस मामले में अब तक 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस परीक्षा के नाम पर अभ्यर्थियों से बड़े पैमाने पर वसूली की बात सामने आई है. एसओजी की ओर से बरामद की गई एक करोड़ 20 लाख रुपये की रकम से साफ जाहिर है कि इसमें व्यापक स्तर पर लेन देन हुआ है. जांच का दायरा बढ़ने से कई बड़ी मछलियां भी इसमें शिकंजे में फंस सकती है.
बड़े पैमाने पर लेन-देन के दस्तावेज बरामद हुये हैं
अब तक की जांच के दौरान रामकृपाल मीणा के पास से बड़े पैमाने पर लेन-देन के दस्तावेज बरामद हुये हैं. लिहाजा परीक्षा में रुपयों की वसूली करने वालों पर ईडी अपना शिंकजा कस सकती है. ईडी अब लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों को बारिकी से खंगालेगी. उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़ते हुये आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया जायेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि ईडी की जांच के बाद इसमें बड़े स्तर पर लेनदेन का खुलासा हो सकता है.
सड़क से लेकर विधानसभा तक मच चुका है हंगामा
उल्लेखनीय है कि रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक समेत हुई अन्य धांधलियों के चलते यह मामला पूरे राजस्थान छाया हुआ रहा था. रीट पेपर लीक केस पर राजस्थान में जमकर राजनीति भी हुई थी. सड़क से लेकर विधानसभा के सदन तक हंगामा मचा था. विपक्षी पार्टी बीजेपी इस केस को लेकर अशोक गहलोत सरकार पर जोरदार हमलावर रही थी. इस परीक्षा से प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी जुड़े हुये हैं. इस मामले प्रारंभिक स्तर से लेकर अब कई अधिकारी और कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan latest news, REET exam