last date to send your entry is October 25
पत्रिका के हिन्दी हैं हम अभियान को लेकर देशभर में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रोजाना भारी तादाद में प्रविष्टियां मिल रही हैं। अगर आपको भी इसमें हिस्सा लेना है तो आगामी 25 अक्टूबर तक अपना वीडियो भेज सकते हैं। देश की नामचीन हस्तियां विजेता का चयन करेंगी।
जयपुर। आपको हिन्दी साहित्य से जुड़ाव है और आप भी लेखन प्रक्रिया से जुड़े हैं, तो राजस्थान पत्रिका का अभियान ‘हिन्दी हैं हम’ आपको एक नई मंजिल प्रदान कर सकता है। इस अभियान को लेकर देशभर से उत्साह देखने को मिल रहा है। छह अलग-अलग श्रेणियों में लोगों से 60 सेकेंड के वीडियोज मांगे गए हैं। इनमें लोग अपनी मौलिक रचनाओं के साथ उन्हें प्रस्तुत कर रहे हैं। निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय स्तर की जानी-पहचानी हस्तियां जुड़ी हुई हैं, जो इन वीडियोज में से विजेता का चयन करेंगी। अभी भी इस अभियान से आप जुड़ सकते हैं, 25 अक्टूबर तक अपनी मौलिक रचना से जुड़ा वीडियो हमें वाट्सऐप के जरिए भेजें।
हिन्दी गजल और लघु कथा
इस अभियान के लिए छह श्रेणियों में विषय बनाए गए हैं, इनमें से किसी एक विषय पर आप हमें वीडियो भेज सकते हैं। हिन्दी गजल के रूप में आप नौकरी, घर या मां विषय और दूसरी श्रेणी लघु कथा में ‘आखिरी रात’, ‘खोई हुई चाबी’, ‘पिछली गली’, ‘कॉलेज का आखिरी दिन’, ‘बड़ा पार्सल’, ‘ट्रेन की खिड़की’ आदि विषयों में से एक पर मोबाइल 9057531187 पर हमें वीडियो भेजें।
कविता-गीत और किस्सागोई
तीसरी श्रेणी कविता और गीत रखी गई है, इनमें आप प्रेम, स्नेह, मातृत्व या जीवन जैसे विषयों पर मौलिक रचना वीडियो में भेज सकते हैं। चौथी श्रेणी किस्सागोई में किस्से या संस्मरण सरल, सहज, शान, जिंदगी, जहाज, जवानी, कर्म, कसम, पंख, पहचान, परवरिश, भाग्य, डर, डायरी और डगर पर होंगे। इन वीडियोज को आप 9057531019 नम्बर पर वाट्सऐप करें।
टंग ट्विस्टर और कलम के सिपाही
पांचवीं श्रेणी टंग ट्विस्टर है, इसमें अपनी वाक् कला का जादू बिखेरना होगा। छठी श्रेणी कलम के सिपाही है, इसमें प्रसिद्ध साहित्यकारों के अंदाज में वीडियो बनाने होंगे। इनमें जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर, कृष्णा सोबती, सआदत हसन मंटो, प्रेमचंद, सुभद्रा कुमारी चौहान, रामचंद्र शुक्ल, धर्मवीर भारती जैसे नाम शामिल है। इन वीडियोज को हमें 9926177723 नम्बर पर वाट्सऐप करें।
एक मिनट का वीडियो वर्टिकल फॉर्मेट में
इस अभियान से जुडऩे के लिए आप एक मिनट तक का वीडियो वर्टिकल फॉर्मेट में बनाकर भेजना होगा। नाम और शहर का नाम बोलने के बाद अपनी मौलिक रचना सुनानी होगी। वीडियो साइज 50 एमबी तक ही हो। अभियान से जुड़े विस्तृत नियम एवं शर्तों को पढऩे के लिए दिए गए बिटली कोड https://bit.ly/3oOXEHw पर जाएं।