sc st society mahapanchayat in jaipur | एससी-एसटी महापंचायत में मंत्री मेघवाल को बोलने से रोका, समर्थक आपस में उलझे
जयपुरPublished: Apr 02, 2023 09:22:47 pm
जनसंख्या के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए रविवार को जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड में हुए एससी- एसटी महापंचायत सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को ज्यादा देर तक बोलने से रोकने पर हंगामा बढ़ गया और नाराज मंत्री कार्यक्रम स्थल पर चले गए।
जयपुर। जनसंख्या के हिसाब से राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए रविवार को जयपुर के मानसरोवर ग्राउंड में हुए एससी- एसटी महापंचायत सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल को ज्यादा देर तक बोलने से रोकने पर हंगामा बढ़ गया और नाराज मंत्री कार्यक्रम स्थल पर चले गए। इसके अलावा ममता भूपेश, टीकाराम जूली और भजन लाल जाटव भी कार्यक्रम स्थल से चले गए। हंगामा उस वक्त ज्यादा बढ़ गया जब समर्थक एक दूसरे से मंच पर उलझ गए, इसके बाद आयोजकों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।