Entertainment

2 अफेयर, 3 शादियां और 1 सीक्रेट मैरिज! के बाद भी तन्हा रहा एक्टर, नहीं मिला सच्चा प्यार, 1 बहू को तो सास ने आशीर्वाद दी थी चप्पल!

नई दिल्ली. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इस एक्टर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और जब पर्दे पर लीड एक्टर के तौर पर कमद रखा तो कई दिग्गजों के लिए परेशानी का सबब बन गए. एक्टिंग के लिए उनके प्रेम को इस तरह से समझा जा सकता है कि ‘कुंवारा बाप’ बनने के लिए भी तैयार हो गए. 3 दशक के लंबे करियर में करीब 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्मों में उनका करियर जितना सफल रहा, उतना ही उलझी उनकी लव लाइफ रही. शादी के बाद भी ये एक्टर सच्चे प्यार की तलाश में भटकता रहा.

हिंदी फिल्मों में चॉकलेटी हीरो की डिमांड हमेशा ही रही. एक हीरो के तौर पर इस एक्टर की पहली फिल्म ‘रीता’ थी, जो साल 1971 में आई थी, जो हिट फिल्म साबित हुई. इसके बाद उन्होंने ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘घर’, ‘स्वर्ग नरक’, ‘कर्तव्य’, ‘साजन बिना सुहागन’, ‘जुर्मना’, ‘एक ही रास्ता’, ‘ये कैसा इंसाफ स्वीकर किया मैंने’ और ‘खुद्दार’ उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में से एक हैं. अब तो आप समझ गए होंगे कि हम किस एक्टर की बात कर रहे हैं, बात हो रही है विनोद मेहरा की…

मां की मर्जी से की थी पहली शादी
विनोद मेहरा ने तीन शादियां की थी और कहा जाता रहा है कि एक शादी उनकी सीक्रेट भी रही. विनोद मेहरा ने पहली शादी अपनी मां की मर्जी से मीना ब्रोका से की थी. शादी के कुछ टाइम बाद ही विनोद को माइनर हार्ट अटैक आया था. तबीयत ठीक हुई तो फिर फिल्मों में काम शुरू किया और 16 साल छोटी एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी को दिल दे बैठे.

Vinod Mehra, vinod mehra love life, vinod mehra troubled love life, vinod mehra secret wedding, vinod mehra 3 marriages 2 affairs, vinod mehra first wife, vinod mehra second wife, vinod mehra third wife, vinod mehra lifes interesting Facts, Vinod Mehra rekha, Vinod Mehra love story, Vinod Mehra Rekha News, Vinod Mehra death, Vinod Mehra kids, Vinod Mehra mother, Vinod Mehra father, Vinod Mehra son, Vinod Mehra wife, Vinod Mehra age, Vinod Mehra daughter, Vinod Mehra death reason, Vinod Mehra rekha movie, Vinod Mehra and rekha, Vinod Mehra songs, Vinod Mehra bindiya goswami movie, News18 hindi, news18 Discover

बिंदिया गोस्वामी और विनोद मेहरा की उम्र में 16 साल का अंतर था.

सिर्फ 4 साल चली दूसरी शादी
कुछ महीनों तक अफेयर के बाद दोनों ने शादी भी कर ली. प्यार से शुरू हुए इस रिश्ते का अंत भी बहुत जल्दी हो गया. ये रिश्ता सिर्फ 4 साल चला और फिर दोनों अलग हो गए. विनोद से अलग होने के बाद बिंदिया ने फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी कर ली.

1988 में की तीसरी शादी
वहीं, दूसरी पत्नी से तलाक लेने के बाद विनोद मेहरा ने 1988 में किरण से शादी कर ली और आखिरकार विनोद मेहरा को एक खुशहाल जिंदगी जीने का मौका मिला. लेकिन, शादी के दो साल बाद ही विनोद मेहरा को फिर हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. किरण से उन्हें बेटी सोनिया और बेटा रोहन हैं.

रेखा और विनोद के लव अफेयर्स के किस्से बॉलीवुड में काफी फेमस हैं.

विनोद मेहरा और रेखा की सीक्रेट मैरिज
विनोद मेहरा और रेखा के प्यार के किस्से भी बॉलीवुड के गलियारों की गॉसिप्स रही हैं. यासीर उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ के मुताबिक, विनोद मेहरा ने रेखा से भी शादी की थी. किताब के मुताबिक, कोलकाता में शादी कर रेखा, जब विनोद मेहरा के घर आईं तो विनोद की मां कमला मेहरा ने गुस्से में आकर चप्पल निकाल ली. जैसे ही रेखा उनके पैर छूने लगीं, तो उन्होंने रेखा को धक्का मारकर दूर हटा दिया. रेखा घर के दरवाजे पर खड़ी थीं और उनकी सास गालियां दे रही थीं और दूर से उन्होंने उन्हें चप्पल मारी थी. हालांकि, बाद में विनोद मेहरा ने बीच-बचाव किया और मां को किसी तरह समझाया. बाद में विनोद मेहरा ने रेखा से कहा था कि वो अपने घर लौट जाएं और फिलहाल वहीं रहें. हालांकि, बाद में ये शादी टूट गई थी.

पत्नी किरण ने रेखा के प्रति जाहिर किया था प्यार
एक इंटरव्यू विनोद मेहरा की पत्नी किरण ने रेखा और विनोद मेहरा के रिश्ते से जुड़े सच के बारे में सभी को बताया था. किरण ने बताया कि रेखा ने हमेशा विनोद मेहरा संग शादी और प्यार की बातों को नकारा लेकिन वो ही इकलौती शख्स थीं, जो विनोद मेहरा के आखिरी समय तक उनके साथ रहीं. किरण ने कहा था कि रेखा से अगर आज वो कभी मिलेंगीं तो उन्हें गले लगा लेंगीं क्योंकि वो बहुत अच्छी हैं.

Tags: Bollywood news, Entertainment Special

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj