Entertainment
2 बड़े एक्टर, एक भाई दे रहा ब्लॉकबस्टर, पर बर्बादी की कगार पर छोटा भाई!
This Young Actor career is on the verge of ruin! फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई बार देखने को मिलता है जहां एक ही परिवार से कई एक्टर्स निकलते हैं लेकिन सफलता और लोकप्रियता सबको हासिल नहीं होती. जैसे शिल्पा शेट्टी 90 के दशक की एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं जबकि उनकी शमिता का उतना बड़ा स्टारडम नहीं है. ठीक वैसे ही सलमान खान कमाल के हीरो हैं लेकिन अरबाज और सोहेल को उतना बड़ा ब्रेक नहीं मिला. ठीक वैसे ही साउथ सिनेमा के नागार्जुन को सभी लोग जानते हैं और फिल्में भी खूब पसंद की जाती हैं लेकिन उनके बेटे नागा चैतन्य को लेकर लोगों में उतना क्रेज नहीं है. इस फोटो गैलरी में हम एक और साउथ एक्टर के बारे में बता रहे हैं जिसका बड़ा भाई बैक टू बैक हिट दे रहा है जबकि छोटा का करियर बर्बादी की कगार पर है!