2 महीने में शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे का यह हिस्सा, इन्हें मिलेगा मौका
नोएडा. वैसे तो दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) की लम्बाई 1340 किमी है. लगातार इसे बनाने का काम चल रहा है. लेकिन दिल्ली-हरियाणा (Delhi-Haryana) के बीच का एक हिस्सा आने वाले 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. इसका बड़ा फायदा दिल्ली और हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के अलावा राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में रहने वालों को मिलेगा. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे के शुरू होते ही दिल्ली-अलवर (Delhi-Alwar) के बीच की दूरी डेढ़ घंटे की रह जाएगी. अभी तक हाइवे नंबर 248 से सफर करने पर कम से कम तीन घंटे लगते थे. ट्रैफिक (Traffic) ज्यादा होने के चलते एक्सीडेंट भी बहुत ज्यादा होते थे.
अलवर से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे का ऐसे मिलेगा मौका
जानकारों की मानें तो अलवर, राजस्थान से चलकर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए फिरोजपुर झिरका होते हुए पहले अलीपुर आना होगा. फिरोजपुर झिरका से अलीपुर की दूरी करीब 10 किमी है. अलीपुर में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे का बड़ा इंटरचेंज पाइंट बनाया गया है. इसे इंटरचेंज का जक्शन भी कहा जा रहा है. यहां से एकसप्रेसवे पर सफर शुरू करते ही गुरुग्राम के पास भौंडसी तक आना होगा. भौंडसी पर भी इंटरचेंज बना हुआ है. यहां उतरने के बाद दिल्ली की ओर सफर शुरू हो जाएगा.
एयरपोर्ट से ऐसे जुड़ेगा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे
हरियाणा के बल्लभगढ़ से होते हुए चंदावली के पास दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा गुजर रहा है. बल्लभगढ़ से जेवर की दूरी करीब 31 किमी है. हरियाणा सरकार के साथ मिलकर यूपी सरकार ने जेवर पाइंट पर दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने की मांग रखी थी. हालांकि शुरू में जमीन अधिग्रहण के खर्च पर हरियाणा सरकार तैयार नहीं हुई थी. 31 किमी के हाइवे में 7 किमी का हिस्सा यूपी में है तो बाकी का हरियाणा के हिस्से में. बल्लभगढ़ से आने वाली सड़क यमुना एक्सप्रेसवे के 32वें किलोमीटर पर जुड़ेगी. यहां इंटरचेंज की मदद से ट्रैफिक यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ जाएगा. इंटरचेंज पर ही चार लूप भी बनाए जाएंगे. दो लूप चढ़ने और दो उतरने के लिए होंगे.
टर्मिनल तक जाएगा 800 मीटर लम्बा एलिवेटेड रोड
यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर वाले इलाके में एक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. यह रोड सीधे जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएगा. लिंक रोड की मदद से दिल्ली-मुम्बई एकसप्रेसवे से आने वाले वाहन हों या फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन, सभी एलिवेटेड रोड से होते हुए ही एयरपोर्ट के टर्मिनल तक जाएंगे. इतना ही नहीं दिल्ली,एनसीआर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बुलंदशहर, खुर्जा और एटा की ओर से आने और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भी इसी 800 मीटर के एलिवेटेड रोड का इस्तेमाल करेंगे.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Delhi-Mumbai Expressway, Delhi-NCR News, Jewar airport