Sports

‘2 मैच में फ्लॉप होने पर कोई प्लेयर खराब नहीं हो जाता,’ विक्रम राठौड़ ने किसके लिए कहा ऐसा? बोले- जब …

हाइलाइट्स

रजत पाटीदार 4 पारियों में 46 रन ही बना पाए हैं
मिडिल ऑर्डर बैटर रजत ने दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने रजत पाटीदार का बचाव करते हुए कहा है कि सिर्फ 2 मैच में असफल रहने पर कोई खिलाड़ी खराब नहीं हो जाता. रजत पाटीदार ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ जारी घरेलू सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के जरिए इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की लेकिन वह 4 पारियों में प्रभाव नहीं छोड़ सके. अब उनकी जगह को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रजत पाटीदार ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किए हैं लेकिन करियर के शुरुआती टेस्ट मैचों में वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं.

खराब प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar)  चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम में बरकरार रखा है. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. रजत पाटीदार 4 पारियों में 46 रन बना सके हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 32 रन रहा है. विक्रम राठौड़ (Vikram Rathor) ने रजत पाटीदार के बारे में कहा, ‘ सिर्फ दो मैच में असफल होने से वह खराब खिलाड़ी नहीं बन जाता. उसने जिस तरह की भी क्रिकेट खेली उसमें वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह अच्छा खिलाड़ी है और जब उसका दिन होगा तो वह बेहद प्रभावशाली पारी खेलेगा.’

IND vs ENG: 3 मैच 12 विकेट… सरफराज, जुरेल और पाटीदार के बाद ये खिलाड़ी रांची टेस्ट में कर सकता है डेब्यू

IND vs ENG Pitch Report: बल्लेबाज करेंगे चौकों-छक्कों की बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, रांची में कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानें

यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरू में ही सफलता हासिल की है और विक्रम राठौड़ ने इसका श्रेय देश के मजबूत घरेलू ढांचे को दिया. मुंबई के 22 वर्षीय जायसवाल ने अभी तक केवल छह टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उनके नाम पर दो दोहरे शतक दर्ज हैं. सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए.

‘टीम में जो युवा खिलाड़ी आए हैं उन्होंने अच्छी शुरुआत की है
राठौड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘यह टीम के लिए अच्छा है और उनके लिए भी बेहतर है. जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो दबाव होता है लेकिन अगर आपकी शुरुआत अच्छी रहती है तो इससे बेहतर और कुछ नहीं होता है. टीम में जो युवा खिलाड़ी आए हैं उन्होंने अच्छी शुरुआत की है और यह अच्छा एहसास है. उनमें क्रिकेट की अच्छी समझ है जो बहुत अच्छा संकेत है. घरेलू क्रिकेट से यह बहुत अच्छा संदेश मिल रहा है कि नए खिलाड़ी क्रिकेट को लेकर अच्छी समझ रखते हैं.’

‘यह अभी चिंता का विषय नहीं है’
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं जबकि केएल राहुल भी एक मैच खेलने के बाद चोटिल होने के कारण बाहर हैं. राठौड़ ने कहा,‘हमारा शुरू से ही मानना था कि हमारा घरेलू क्रिकेट काफी मजबूत है और जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आएगा वह अच्छा प्रदर्शन करके ही आएगा. मैं नहीं जानता कि जब केएल राहुल और विराट कोहली वापसी करेंगे तो तब क्या होगा. यह अभी चिंता का विषय नहीं है.’

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Vikram rathour

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj