दलीप ट्रॉफी में 2 भाई उतरे बल्लेबाजी करने, बड़ा हुआ फ्लॉप, छोटे ने मुश्किल में खेली गजब पारी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में भाईयों की जोड़ी ने इससे पहले कई बार खेला है. इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी तो आपको याद ही होगी. अब मुंबई के दो भाई सरफराज खान और मुशीर खान अपनी पहचान बना रहे हैं. अंडर 19 और घरेलू क्रिकेट में दोनों ने अपनी बल्लेबाजी के सबको प्रभावित किया है. इस वक्त दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की तरफ से ये दोनों भाई खेल रहे हैं. पहले मैच में इंडिया ए की तरफ से बड़ा भाई फ्लॉप हुआ तो छोटे ने मुश्किल में गजब पारी खेल डाली.
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना चुके सरफराज खान के छोटे भाई भी चर्चा में हैं. अंडर 19 विश्व कप में धमाकेदार पारी खेलने के बाद सुर्खियां बटोरने वाले मुशीर ने दलीप ट्रॉफी में दम दिखाया. 5 सितंबर से टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले की शुरुआत हुई. इंडिया ए की टीम इंडिया बी के खिलाफ खेलने उतरी. शुभमन गिल ने टॉस जीतकर अभिमन्यू ईश्वरन की टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. चाय काल तक टीम ने 124 रन पर 7 विकेट गंवाए. बड़े नाम फ्लॉप हुए तो मुशीर ने एक छोर थामकर स्कोर आगे बढ़ाया.
दो भाई ने की साथ बल्लेबाजी सरफराज खान और मुशीर खान इंडिया बी के लिए एक वक्त साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे. कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के आउट होने के बाद छोटे भाई मुशीर ने मैदान पर कदम रखा. यशस्वी जायसवाल के रूप में इंडिया बी का दूसरा विकेट गिरा तो बड़े भाई सरफराज खान को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. हालांकि ये जोड़ी ज्यादा देर जम नहीं पाई और सरफराज महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. आवेश खान ने lbw कर उनको वापस भेजा.
छोटे भाई ने ठोकी फिफ्टीइंडिया ए के खिलाफ सस्ते में टीम ने अपने विकेट गंवाए. 94 रन के स्कोर पर टीम को 8 विकेट गिर चुके थे. एक तरफ से विकेट गिर रहे थे और दूसरी छोर पर मुशीर डटकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बैटर ने 118 गेंद का सामना करने के बाद 6 चौके की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 15:12 IST