Rajasthan

भाईदूज पर बहन के घर पहुंचे भाई, गिफ्ट में दी ऐसी चीज, एक झलक पाने के लिए उमड़ा पूरा गांव – 2 Brothers reaches sister house in bhaidooj gave such precious gift whole village rushed to catch glimpse in Alwar Rajasthan Fascinating story

नितिन तिवारी. अलवर. खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र के जाटका गांव में भैयादूज के मौके पर एक अनोखी मिसाल पेश की गई. दो भाइयों ने अपनी बहन के प्रति प्रेम और सम्मान का अनूठा तोहफा दिया. विधायक दीपचंद खैरिया के परिवार से जुड़े स्वर्गीय भोमसिंह के बेटे किशोर के बेटों जयप्रकाश और कपिल ने इस बार भैयादूज पर अपनी बहन पूजा को एक ट्रैक्टर उपहार में दिया. पूजा की शादी तिजारा के खलीलपुर ग्राम में हुई है. यह उपहार उसे खेती और आत्मनिर्भरता के लिए मददगार साबित होगा.

भैयादूज का यह अवसर सभी के लिए विशेष बन गया, जहां भाइयों ने बहन के प्रति अपने दायित्व को एक नई ऊंचाई दी. पूजा के लिए यह उपहार न केवल उसके पारिवारिक संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि गांव में महिलाओं के सशक्तिकरण का भी संदेश देगा. ग्रामीणों ने इसे प्रेरणादायक बताया. इस भाई-बहन के प्रेम को एक मिसाल के रूप में देखा.

जय प्रकाश ने बताया कि 2015 में हमारी बहन पूजा की शादी तिजारा के खलीलपुर गांव के धर्मेंद्र के साथ हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि जय प्रकाश कंपाउंडर है. छोटा भाई कपिल खेतीबाड़ी का काम करता है.

‘शादी में हमने गाड़ी दी थी’इस मौके पर पूजा ने कहा, ‘यह भाई-बहन का प्यार है, इसलिए मुझे भाइयों ने ट्रैक्टर दिया है. तोहफा पाकर मैं बहुत खुश हूं.’ भाई जयप्रकाश ने कहा, ‘भाई प्रेम के चलते मैंने यह सब किया है. मेरा तोहफे में ट्रैक्टर देने का मन किया तो दे दिया. गांव-बस्ती में आज तक ऐसा गिफ्ट किसी ने नहीं दिया है. शादी में हमने गाड़ी दी थी.’

भाई कपिल ने कहा, ‘हम जमीदार हैं और मेरी बहन भी जमीदार है. हमने यह सोचकर उपहार दिया कि वो गाड़ी का क्या करेगी, इसलिए ट्रैक्टर दिया है ताकि खेतीबाड़ी और अच्छे से कर सके.’

इस खास मौके पर विधायक दीपचंद खैरिया के परिवारजनों सहित ग्रामीण समुदाय के कई लोग शामिल हुए. समारोह में विधायक के भाई शुभराम, देवेन्द्र, राजू, किशोर, एडवोकेट शेरसिंह, अजीत जाट, भागेन्द्र खैरिया और सुभाष खैरिया जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. ग्रामीणों ने भाइयों की इस पहल की सराहना की, क्योंकि यह केवल एक उपहार नहीं बल्कि बहन के प्रति उनके अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है.

Tags: Alwar News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 22:47 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj