अर्जुन कपूर के ब्रेकअप कन्फर्म करने के 2 दिन बाद मलाइका अरोड़ा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट- ‘जिंदगी भर…’
नई दिल्ली: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें बीते कुछ महीनों से छाई हुई थीं. अर्जुन कपूर ने दिवाली पर रिलीज होने जा रही अपनी अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन में जब अपने सिंगल होने की बात कुबूली थी, तो यह स्पष्ट हो गया कि वाकई में उनका मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप हो गया है. वे करीब 6 साल रिलेशनशिप में रहे. अर्जुन कपूर की पुष्टि के बाद मलाइका अरोड़ा ने क्रिप्टिक पोस्ट किया है.
मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से अलग होने के बाद अर्जुन कपूर को अपना पार्टनर बना लिया था. उनकी शादी की अफवाहें भी सामने आईं, मगर ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप स्टेटस पर बयान के बाद मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘पलभर के लिए दिल छूना, जिंदगीभर आत्मा को छूने जैसा है.’ पोस्ट से लगता है कि मलाइका अरोड़ा अपने पिछले रिश्ते के प्रेम के पलों को याद करके उसे दार्शनिक अंदाज में बयां कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ ‘गुड मॉर्निंग’ भी ऐड किया है.
(फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)
अर्जुन कपूर ने जब कही दिल की बातअर्जुन कपूर ने ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशनल इवेंट में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात करना जरूरी समझा. इवेंट के एक वायरल वीडियो में अर्जुन फैंस से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं, ‘शांत हो जाएं, मैं अभी सिंगल हूं.’ क्लिप पर लोगों ने जमकर कमेंट करके तरह-तरह की बातें कहीं. आप भी इवेंट के वीडियो पर नजर डालिए.