वर्ल्ड कप बीच में छोड़ 2 भारतीय खिलाड़ी लौटे भारत, बल्लेबाजी कोच ने किया पक्का, पहले से तय था जाना

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 में पहुंच चुकी है. टीम इंडिया ने लगातार तीन मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद ही अपनी जगह अगले दौर में पक्की कर ली थी. कनाडा के साथ खेला जाने वाला आखिरी लीग मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा. टूर्नामेंट में भारत के सुपर 8 के मैच से पहले ही दो खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट गए हैं. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड ने इसकी जानकारी दी है कि यह पहले से ही तय था.
आईसीसी टी20 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में भारत को कनाडा के खिलाफ खेलना था लेकिन बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद डाले इसे रद्द करने का फैसला लिया गया. इस मुकाबले के बाद भारत के दो खिलाड़ियों को भारत वापस भेजने की खबर मीडिया में आई. रिजर्व के तौर पर टी20 विश्व कप टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल और गेंदबाज आवेश खान तो रिलीज कर दिया गया है.
दो खिलाड़ियों को किया गया रिलीज
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हां शुभमन गिल और आवेश खान को टी20 विश्व कप टीम से रिलीज कर दिया गया है. उन्होंने इस बात की पुष्ठी करते हुए बताया कि इन दोनों ही खिलाड़ियों का ग्रुप स्टेज के मुकाबलों के बाद भारत लौटना पहले से ही तय था. यह तय कार्यक्रम के मुताबिक ही हुआ है इसमें किसी तरह से हैरान होने वाली कोई बात नहीं.
दो खिलाड़ी टीम के साथ बने रहेंगे
आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में चार खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर जगह दी गई थी. बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल और रिंकू सिंह को चयनकर्ताओं ने जगह दी थी. वहीं आवेश खान और खलील अहमद को गेंदबाजी विकल्प के तौर पर रखा गया था. रिंकू सिंह और खलील टीम के साथ बने हुए हैं जबकि बाकी दोनों को भारत भेज दिया गया है.
Tags: Avesh khan, Shubman gill, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 18:58 IST