World
2 मिनट 24 सेकंड का ब्लैक एंड व्हाइट गाना, जो 64 साल बाद छाया इंस्टा रील्स पर, सिंगर का नाम तक नहीं जानते Gen Z

कुछ ऐसे गाने होते हैं, जो दशकों बाद भी अपना जादू बरकरार रखते हैं. दिलचस्प ये है कि एक ऐसा ही गाना इन दिनों इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर छाया हुआ है. जेन ज़ी को ये गाना खूब भा रहा है और हर दूसरी रील में आप इसे बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर सुनते होंगे. कम ही लोगों को पता होगा कि ‘You Can Ask The Flowers’ वाला जाना-पहचाना गाना आज भले ही ट्रेंडिंग हो, लेकिन ये अब से 64 साल पहले बना था, जब जमाना ब्लैक एंड व्हाइट का था. इसकी सिंगर का नाम कॉनी फ्रांसिस था और वो उस दौर में पॉप की दुनिया का जाना-माना नाम थीं.
homevideos
2 मिनट 24 सेकंड का ब्लैक एंड व्हाइट गाना, जो 64 साल बाद छाया इंस्टा रील्स पर



