2-month-long-cultural-programs-organized-for-celebrating-jaipur-297th-foundation-day-city-clolred-with-pink-color – हिंदी
जयपुर. गुलाबी शहर जयपुर की स्थापना को 297 वर्ष पूरे होने वाले है. इसको लेकर आगामी दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. ये शाही कार्यक्रम दो महीने तक आयोजित होते रहेंगे. इसमें नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. स्थापना के 297 वर्ष पूरे होने पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज की ओर से 18 अक्टूबर से 18 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसके बाद अब नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने 18 नवम्बर से 18 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित करने का कार्यक्रम आयोजित होंगे.
गणेश पूजन से होगी शुरुआत जयपुर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि 18 नवम्बर से जयपुर स्थापना दिवस के 297 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की शुरुआत 18 नवम्बर से गणेश पूजन, गज पूजन एवं महाआरती से की जाएगी. सर्वप्रथम मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश पूजन होगा. गंगापोल दरवाजे पर प्रथम पूज्य गणेशजी की पूजा अर्चना के बाद गोविंददेवजी मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद 18 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे इस दौरान प्रमुख चौराहों पर रंगोलियां और मांडणें बनाए जाएंगे. इसके साथ ही स्वच्छता सप्ताह की भी शुरुआत की जाएगी और साथ में प्रेम रामायण, राम ही सुर, मयूरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जयपुरवासियों के साथ जयपुर के युवाओं को भी जोड़ा जाएगा. शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने वाले जयपुरवासी भी सम्मानित किये जाएंगे.
सांस्कृतिक थीम पर सजेगा गुलाबी शहर आपको बता दें कि गुलाबी शहर जयपुर के स्थापना को 297 वर्ष होने पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसको लेकर जयपुर शहर के लोगों में खासा उत्साह है. राजधानी को सांस्कृतिक थीम पर सजाने की तैयारी पूरी की जा रही है. इस दिन सभी पर्यटक स्थलों पर भी अनेकों विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. गुलाबी शहर के रूप में प्रसिद्ध जयपुर को खास बनाने के लिए गुलाबी रंग से रंगा जा रहा है.
Tags: Jaipur latest news today, Jaipur Mayor, Local18, News 18 rajasthan
FIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 22:08 IST