Rajasthan
महाकाल भक्तों ने खाटूश्याम नगरी में जमाया रंग, मंदिर परिसर में जमकर खेली होली

विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम का 11 दिवसीय मेला द्वादशी को समाप्त हो गया है. श्याम के ग्यारह दिवसीय वार्षिक मेले में इस बार करीब 32 लाख से अधिक श्याम श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आज तेरस के अवसर पर बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया है. (राहुल मनोहर/सीकर)