64 की उम्र में 100 KM साइकिल! जोधपुर से बाड़मेर पहुंचे विनोद शर्मा, फिटनेस-पर्यावरण का बड़ा संदेश

Last Updated:January 06, 2026, 19:44 IST
Barmer News Hindi : रेलवे से सेवानिवृत्त 64 वर्षीय विनोद कुमार शर्मा उम्र को मात देते हुए साइकिल से पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन का संदेश फैला रहे हैं. जोधपुर से 210 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर बाड़मेर पहुंचे शर्मा रोजाना 100 किलोमीटर साइकिल चलाकर युवाओं और बुजुर्गों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. उनका अभियान फिटनेस और प्रकृति बचाने का संकल्प है.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर : रेलवे से सेवानिवृत्त 64 वर्षीय विनोद कुमार शर्मा पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन का संदेश लेकर प्रदेश की यात्रा पर है. विनोद कुमार शर्मा उम्र को मात देते हुए साइकिल के जरिए पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन का संदेश दे रहे हैं. जोधपुर से बाड़मेर पहुँचे शर्मा आज युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक के लिए मिसाल बन गए है.
रेलवे से सेवानिवृत्त 64 वर्षीय विनोद कुमार शर्मा उम्र को मात देते हुए साइकिल के जरिए पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन का संदेश दे रहे हैं. शर्मा जोधपुर से करीब 210 किलोमीटर का सफर तय कर साइकिल से बाड़मेर पहुंचे जहां उनका श्रीमाली समाज की ओर से गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया.
रिटायरमेंट के बाद फिटनेस मिशन पर विनोद शर्माखास बात यह है कि इस उम्र में भी विनोद शर्मा रोजाना करीब 100 किलोमीटर तक साइकिल चलाते हैं. उनका यह अभियान सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को फिट रहने और प्रकृति बचाने की सीख देने का संकल्प है. साइकलिस्ट विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि वे जोधपुर रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. बचपन से साइकिल चलाना पसंद है. इससे शरीर स्वस्थ रहता है और प्रदूषण भी नहीं होता है.
100 KM रोज साइकिल, सेहत और पर्यावरण का संदेशवे बताते हैं कि आज दुनिया में दो बड़ी समस्याएं हैं. लोग फिट नहीं होने से हॉस्पिटल के चक्कर काट रहे हैं वहीं बढ़ता प्रदूषण भी स्वास्थ्य के लिए खतरा है. इसे देखते वर्ष 2019-20 में सेवानिवृत्त होने के बाद से पूरी तरह से इस मिशन पर जुटे हैं कि लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए. शर्मा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों में साइकिल यात्रा कर लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि स्वस्थ रहने के लिए महंगे जिम की नहीं बल्कि दृढ़ इच्छाशक्ति चाहिए. उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने की शुरुआत हर व्यक्ति खुद से कर सकता है. इसी आगाज से ही पर्यावरण को बचा सकते हैं.
जोधपुर से बाड़मेर तक 210 KM की प्रेरक यात्रासाइकलिस्ट विनोद शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को जोधपुर से साइकिल पर बाड़मेर के लिए रवाना हुए हैं. समदड़ी, नाकोड़ा, बालोतरा होते दो दिन में करीब 210 किमी की साइकिल यात्रा कर बाड़मेर पहुंचे हैं. यात्रा के दौरान आमजन से संवाद कर उन्हें पैदल चलने एवं साइकिल चलाने के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रोत्साहित कर रहे हैं.
दिल्ली तक साइकिल चलाकर PM से मिलने का सपनाविनोद शर्मा ने कहा कि उनका सपना है कि देश की राजधानी दिल्ली तक की साइकिल यात्रा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का प्रयास करेंगे ताकि उनका यह संदेश देश- दुनिया तक पहुंच सके. वे शॉटपुट, पावर लिफ्टिंग, बैंच प्रेस, 100 मीटर दौड़ जैसे खेल में जिला एवं राज्य स्तर पर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त कर चुके हैं.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
January 06, 2026, 19:44 IST
homerajasthan
64 की उम्र में 100 तक KM साइकिल! जोधपुर से बाड़मेर पहुंचे विनोद शर्मा



