2 परम सुंदरियों को कमरे में किया बंद, फिर भी राजेश खन्ना-जितेंद्र की चाल हुई नाकाम, एक्ट्रेस ने बयां किया था दर्द

Last Updated:November 15, 2025, 17:55 IST
बॉलीवुड सितारों के बीच हमेशा से आगे निकलने की होड़ रही है. 80-90 के दशक में दो हीरोइनों के बीच कोल्ड वॉर इतना जबरदस्त था कि वे ऑफ कैमरा एक-दूसरे की शक्ल देखने से भी गुरेज करती थीं. राजेश खन्ना-जितेंद्र ने उनके बीच दोस्ती कराने की कोशिश भी की, पर नाकाम रहे. सालों बाद एक हीरोइन ने फिल्म ‘हक’ की शूटिंग का यादगार किस्सा लोगों को सुनाया था.
नई दिल्ली: बॉलीवुड में भी कोस्टार्स के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिली है, जो पर्दे पर भी नजर आई. हिंदी सिनेमा की दो मशहूर हीरोइनों के बीच बड़ी होड़ थी,जिन्होंने साथ में करीब आठ फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों बला की खूबसूरत थीं और डांस में भी एक-दूसरों को कड़ी टक्कर देती थीं. 80-90 के दशक में दोनों के टकराव के किस्से लोग चटकारे लेकर पढ़ा करते थे. हम श्रीदेवी और जया प्रदा के दरमियान कोल्ड वॉर की बात कर रहे हैं. (AI से जेनरेटेड इमेज)

श्रीदेवी और जया प्रदा ने कई हिट फिल्मों में एक-साथ स्पेश शेयर किया, लेकिन उनके बीच ऑफ-कैमरा संबंध हमेशा ठंडे रहे. दोनों सितारों ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की और अपनी सुंदरता, टैलेंट से देशभर में पहचान बनाई.

श्रीदेवी-जया प्रदा ने तोहफा, मवाली, औलाद और आखिरी रास्ता जैसी आठ सफल फिल्मों में एक-साथ काम किया. फिर भी दोनों ने कभी औपचारिक हैलो-हाय से ज्यादा एक-दूसरे से कुछ नहीं कहा. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहनों और दोस्तों के रूप में बड़ी सहज थी, लेकिन पर्दे के पीछे वे एक-दूसरे के करीब नहीं जाती थीं.

जया प्रदा ने साल 2021 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में मौजूदगी के दौरान दिवंगत श्रीदेवी के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने साफ कहा कि उनके कोई आपसी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन माना कि उनके बीच कभी तालमेल नहीं बना. वे बोली थीं, ‘हमने कभी एक-दूसरे से आंखें नहीं मिलाईं, भले ही हम स्क्रीन पर परफेक्ट बहनें थीं.’

जया प्रदा ने आगे कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे से होड़ करते थे – चाहे वह कपड़े में हों या डांस में. हर बार जब हम मिले, तो निर्देशक या अभिनेता हमें एक-दूसरे से मिलवाते, हम एक-दूसरे का अभिवादन करते और आगे बढ़ जाते.’ फिल्म ‘मकसद’ की शूटिंग के दौरान उनके बीच दूरियां कम करने की कोशिश हुई, जिसका बीड़ा राजेश खन्ना और जितेंद्र ने उठाया.

जया प्रदा ने याद करते हुए बताया था कि कैसे कोस्टार जितेंद्र और राजेश खन्ना ने उनके बीच बातचीत शुरू करने की कोशिश की थी. दोनों अभिनेत्रियों को एक घंटे के लिए एक मेकअप रूम में बंद कर दिया. वे बोलीं, ‘उन्होंने सोचा कि अगर हम अकेले होंगे तो हम बात करना शुरू कर देंगे. लेकिन हमने एक शब्द भी नहीं कहा, आखिर में उन्होंने हार मान ली.’

जया प्रदा ने श्रीदेवी के साथ दोस्ती का मौका खोने पर भी अफसोस जताया. वे बोलीं, ‘मुझे अभी भी श्रीदेवी की याद आती है.’ उन्होंने कहा, ‘काश हम बात कर पाते.’

श्रीदेवी और जया प्रदा का यह किस्सा बॉलीवुड की सबसे दिलचस्प कहानियों में से एक है जो याद दिलाता है कि इमोशंस और ड्रामे पर आधारित इंडस्ट्री में भी कुछ रिश्ते समय या हालातों से अछूते रहते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 15, 2025, 17:55 IST
homeentertainment
2 परम सुंदरियों को कमरे में किया बंद, फिर भी राजेश-जितेंद्र की चाल हुई नाकाम



