2 टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई, पाकिस्तान- बांग्लादेश बाहर, ग्रुप बी की रेस है रोमांचक

Last Updated:February 24, 2025, 22:13 IST
Champions Trophy Semi Final Scenario: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत के बाद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. मेजबान पाकिस्ता…और पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी की 2 सेमीफाइनलिस्ट टीमें हुई पक्की.
हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की भारत के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी न्यूजीलैंड ग्रुप बी में चारों टीमें सेमीफाइनल की रेस में
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान का सपना तोड़ दिया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की सेमीफाइनल की 2 टीमें पक्की हो चुकी हैं. कीवी टीम ने बांग्लादेश को हराकर अंतिम 4 में जगह बना ली है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया.ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इस ग्रुप से पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. वहीं ग्रुप बी में सेमीफाइनल के लिए अभी 4 टीमों के बीच जंग जारी है. भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया था लेकिन न्यूजीलैंड से हार के बाद टूर्नामेंट से उसका पूरी तरह से बोरिया बिस्तर बंध चुका है.
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश (NZ vs BAN) को 5 विकेट से पराजित किया. कीवी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है. इस जीत से न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए में पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए जबकि टॉम लॉथम 55 रन की पारी खेलकर आउट हुए. न्यूजीलैंड ने कीवी टीम के सामने 237 रन का लक्ष्य रखा था जो उसने 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. भारत ने भी इस ग्रुप से 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले आखिरी लीग मैच में भिड़ेंगी.दोनों टीमों के बीच 2 मार्च को भिड़ंत होगी.यह मैच दुबई में खेला जाएगा.
पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे ‘गब्बर’, बोला- खिलाड़ियों के लिए आराम भी है जरूरी
टीम इंडिया में कौन हैं बरगद के पेड़? नवजोत सिंह सिद्धू ने किसके के लिए कहा ऐसा, इस युवा को बताया टीम इंडिया का फ्चूयर कैप्टन
पाकिस्तान-बांग्लादेश लगातार 2 मैच हारकर बाहरपाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें लगातार 2 मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.हालांकि दोनों टीमें अभी एक एक मैच और खेलेंगी. लेकिन इन मैचों के परिणाम का अन्य टीमों पर फर्क नहीं पड़ने वाला है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी जबकि कीवी टीम भारत से टकराएगी. मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने पहले मैच में हराया था. पाकिस्तान का पॉइंट टेबल में खाता नहीं खुला है जबकि बांग्लादेश भी पाकिस्तान की तरह दोनों मैच हारा है.
ग्रुप बी की रेस है रोमांचकग्रुप बी की रेस रोमांचक हो गई है. इस ग्रुप में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने एक एक मैच जीते हैं.दोनों टीमों ने पॉइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया हुआ है. इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमों को पहले मैच में हार मिली है.ऐसे में अभी इस ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नाम तय नहीं हुए हैं. साउथ अफ्रीका की टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. इस मुकाबले की विजेता टीम ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 22:05 IST
homecricket
2 टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई