किन्नरों को बस स्टैंड पर दिखी 2 महिलाएं, पास जाकर प्यार से पूछा नाम पता, जवाब सुन मचा दिया हंगामा

Last Updated:February 26, 2025, 11:45 IST
Dausa News: दौसा जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा के पास बस स्टैंड पर 2 महिलाएं सजधजकर घूमती हुई नजर आईं. उन्होंने पास जाकर प्यार से नाम और पता पूछ लिया. जवाब सुन हंगामा मच गया. भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. विस्तार से जान…और पढ़ें
असली किन्नरों ने नकली से जमकर मारपीट की.
हाइलाइट्स
दौसा में नकली किन्नरों को असली किन्नरों ने पीटा.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.सिकंदरा टोल प्लाजा पर हुआ हंगामा, पुलिस ने कहा कोई शिकायत नहीं.
दौसाः राजस्थान के दौसा जिले में अजब गजब खबर सामने आई है. यहां किन्नरों का एक ग्रुप बस स्टैंड पर घूम रहा था. वहां सजधजकर घूम रही दो सुंदर महिलाओं पर उनकी नजर पड़ गई. पास जाकर प्यार से उनका नाम पता पूछा. महिलाओं ने जब किन्नरों को जवाब दिया, तो सुनते ही वह बौखला गए. बात इतनी बढ़ गई कि भारी भीड़ के बीच ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने पर महिलाएं माफी मांगती रहीं, लेकिन किन्नरों ने उनकी एक नहीं सुनी. घटना वीडियो वायरल हो रहा है.
दौसा जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा के पास बस स्टैंड पर नकली किन्नर असली किन्नर के हत्थे चढ़ गए. किन्नरों ने सरेआम नकली किन्नर बनकर घूम रही महिलाओं जमकर पीटा जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में असली किन्नरों ने लोगों से पैसे ऐंठ रहे नकली किन्नरों की गैंग को बीच सड़क पर रोककर जमकर खातिरदारी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम युवती ने मंदिर में लिए सात फेरे, सनातन धर्म अपनाते ही बोली – ‘मुझसे गलती हुई है लेकिन..’
वीडियो में एक महिला किन्नर आरोप लगा रही है कि टोल प्लाजा पर ये महिलाएं वाहन चालकों से गलत काम करवाती हैं और नकली किन्नर बनकर वसूली करती हैं. इसकी सूचना बांदीकुई मुस्कान किन्नर ग्रुप को मिली. ग्रुप के सदस्य मौके पहुंचे तो इन महिलाओं की गतिविधियां अनैतिक पाई गईं. पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो नकली किन्नरों को देखकर असली किन्नरों ने अपना आपा खो दिया और बीच सड़क पर ही उनकी जमकर मारपीट कर दी.
नकली किन्नरों की सच्चाई उजागर होते ही वह चीख चीख कर रोने लगीं और असली किन्नरों से माफी मांगती रहीं. मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने किन्नरों से इन महिलाओं की अनैतिक गतिविधियों की शिकायत भी की. सिकंदरा थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह मामला दो किन्नर ग्रुप की महिलाओं के बीच हुआ. हालांकि, दोनों पक्षों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
February 26, 2025, 11:45 IST
homerajasthan
किन्नरों को बस स्टैंड पर दिखी 2 महिलाएं, पास जाकर प्यार से पूछा नाम पता