Entertainment
2 यंग स्टार और महानायक की बकवास फिल्म, Disaster मूवी पर फूंक डाले 200 करोड़, IMDb रेटिंग जान छूट जाएगी हंसी
05
‘गणपत: पार्ट 1’ फिल्म का ऐलान नवंबर, 2020 में हुआ था, लेकिन इसके प्री- प्रोडक्शन में काफी लंबा वक्त लग गया था. साल 2023 के फरवरी महीने तक शूटिंग ही चली थी. इसे लंदन, लद्दाख और मुंबई में शूट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गणपत: पार्ट 1’ को बनाने में 200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. (फोटो साभार: IMDb)