CISF | Airport News | विदेश से लौटे पिता से मिलने दौड़ी नन्ही बेटी, इंसानियत और नियमों की मझधार में फंसा CISF जवान, फिर जीता सबका दिल | Cisf jawan humanity airport emotional viral video father daughter reunion airport arrival story india

Last Updated:December 28, 2025, 04:39 IST
CISF News: एयरपोर्ट के एराइवल टर्मिनल पर सामने आया यह दृश्य इंसानियत की एक खूबसूरत मिसाल बन गया. विदेश से लौटे पिता को देखते ही नन्ही बेटी भावनाओं में बहकर उनकी ओर दौड़ पड़ी. सुरक्षा नियमों के चलते CISF जवान के सामने कठिन स्थिति थी. उसने न तो सख्ती दिखाई और न ही मासूम बच्ची का दिल दुखाया. प्यार भरी बातों और समझदारी से उसने बच्ची को रोके रखा, जब तक पिता गेट तक नहीं पहुंच गए. नियमों और संवेदनशीलता के संतुलन का यह पल लोगों के दिलों को छू गया.
सीआईएसएफ जवान ने जीत लिया सबका दिल.
Airport Emotional Video Story: एयरपोर्ट का एराइवल टर्मिनल आमतौर पर भागदौड़, घोषणाओं और औपचारिक नियमों से भरा होता है. लेकिन कई बार यहीं ऐसी कहानियां जन्म लेती हैं, जो दिल को छू जाती हैं. सोशल मीडिया पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया एक वीडियो इन दिनों लोगों के चहरे पर मुस्कुराहट ला रहा है. इस वीडियो में एक नन्ही सी बच्ची विदेश से लौटे अपने पिता को एराइवल टर्मिनल से बाहर आते देख लेती है. मासूम आंखों में चमक और चेहरे पर उत्साह साफ झलक आ रहा था. लेकिन, नियम-कानूनों से अनजान यह बच्ची बस इतना जानती है कि उसके पापा आ गए हैं.
फिर क्या था, वह बिना कुछ सोचे-समझे पिता की ओर दौड़ पड़ती है. लेकिन ठीक उसी वक्त उसके रास्ते में सीआईएसएफ का एक जवान सामने आकर खड़ा हो जाता है. जवान के सामने अजीब सी दुविधा थी. एक तरफ ड्यूटी और एयरपोर्ट के सख्त सुरक्षा नियम, दूसरी तरफ एक मासूम बच्ची का प्यार और भावनाएं. वह बच्ची का दिल भी नहीं दुखाना चाहता था और नियमों के अनुसार उसे टर्मिनल के भीतर जाने भी नहीं दे सकता था. सीआईएसएफ जवान ने गुस्सा करने या सख्ती दिखाने के बजाय सूझबूझ और संवेदनशीलता का रास्ता चुना.
सीआईएसएफ जवान ने बच्ची को रोका और फिर…सीआईएसएफ के जवान ने बच्ची को प्यार से रोका और झुककर उससे बात करने लगा. कभी उससे पूछा कि पापा क्या लेकर आए होंगे, तो कभी उसे हंसाने की कोशिश की. जवान ने बच्ची का ध्यान पिता से हटाकर बातों में इस तरह उलझाए रखा कि वह रुक गई. उधर बच्ची के पिता तेज कदमों से एराइवल गेट की ओर बढ़ रहे थे. जैसे ही वह बाहर पहुंचे, सीआईएसएफ जवान ने मुस्कुराते हुए बच्ची को आगे बढ़ने का इशारा किया. अगले ही पल बच्ची अपने पिता से लिपट गई. वह दृश्य वहां मौजूद हर शख्स के दिल को छू गया. यह वीडियो बताता है कि वर्दी सिर्फ नियम लागू करने की पहचान नहीं होती, बल्कि उसके भीतर एक संवेदनशील इंसान भी होता है. सीआईएसएफ जवान की यह छोटी सी समझदारी बड़ी मिसाल बन गई. उसने न तो नियम तोड़े और न ही एक मासूम दिल को ठेस पहुंचने दी.
𝐑𝐞𝐬𝐩𝐨𝐧𝐬𝐢𝐛𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐂𝐚𝐫𝐫𝐢𝐞𝐝 𝐎𝐮𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐄𝐦𝐩𝐚𝐭𝐡𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐊𝐢𝐧𝐝𝐧𝐞𝐬𝐬
At the arrival area, a little girl—overwhelmed with joy on seeing her father—rushed ahead without a second thought. With calmness and care, a #CISF personnel gently stepped in,… pic.twitter.com/m1SEmh87uJ


