Rajasthan
Live in relation murder of lover bikaner husband murdered wife jaipur | Live in Relation : ईट से सिर फोड़कर युवक की हत्या, पति ने पत्थर मारकर ली पत्नी की जान

जयपुरPublished: Aug 22, 2023 08:41:33 pm
रिश्तों का कत्ल : राजस्थान के दो अलग-अलग जिलों में दो वारदात, शक और पारिवारिक विवाद के चलते हुए कत्ल, जयपुर में लिव इन में रहने वाली महिला वारदात के बाद लापता, वहीं बीकानेर में घटना के एक घंटे बाद पकड़ा गया आरोपी
जयपुर। राजस्थान में दो अलग—अलग जिलों में रिश्तों का कत्ल करने वाली वारदात हुई। राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में ईंट से सिर फोड़कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद साथ में रहने वाली महिला अपने बच्ची सहित फरार है। वहीं बीकानेर में पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की पत्थर मारकर हत्या कर दी। वारदात के एक घंटे बाद ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।