Rajasthan aaj Ka Mausam: अब बारिश नहीं, कहर बनेगा आसमान! बंगाल की खाड़ी से उठे तूफानी सिस्टम ने मचाई हलचल, राजस्थान में रेड अलर्ट

Rajasthan aaj Ka Mausam: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क लो-प्रेशर अब अवदाब (Depression) में तब्दील हो चुका है, और ये केवल एक शुरुआत है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में यह सिस्टम गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर ओडिशा और झारखंड की ओर तेजी से बढ़ेगा, जिससे इन इलाकों में ज़बरदस्त बारिश और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. अब बारी है राजस्थान की है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में आज से ही भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि 26 जुलाई से पूरे पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी से लेकर अतिभारी बारिश का तांडव मचेगा.
इसके प्रभाव से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके चलते मौसम विभाग ने आज शनिवार को 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अगले तीन दिन कई जगह भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए इन संभागों के जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए प्रशासन को अलर्ट जारी किया है.
28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
राजस्थान में कोई सामान्य बारिश नहीं होने वाली है बल्कि 27 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना है, यानी सड़कें डूबेंगी, जनजीवन ठप हो सकता है. 28 से 31 जुलाई के बीच पूरा पूर्वी राजस्थान भारी और अतिभारी बारिश की चपेट में रहेगा. नदियां उफान पर होंगी, गांव-शहर जलमग्न हो सकते हैं और खेतों में खड़ी फसलें तबाह होने का खतरा है. मौसम विभाग ने साफ शब्दों में कहा है कि इस दौरान फ्लैश फ्लड, लैंडस्लाइड और जलभराव जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ सकती हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान भी अछूता नहीं रहेगा. यहां भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
शुक्रवार को पश्चिमी जिलों में हल्की धूप निकलने से गर्मी और उमस बढ़ गई. इससे यहां तापमान भी बढ़ गया. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से कुल 98 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. राज्य में 1 जून से 24 जुलाई तक 174MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 344.2MM बारिश हो चुकी है. इसके अलावा शुक्रवार को बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 से दूसरे दिन भी पानी की निकासी जारी है. गेट को एक मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 6010 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 से 29 जुलाई के मध्य बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में अतिभारी बरसात होने की आशंका है. इसे देखते हुए प्रशासन को अलर्ट जारी किया है.
डेली डाटा रिपोर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाट रिपोर्ट के अनुसार, शुकवार को राज्य में कही कही पर हल्की वर्षा दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 39.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 90 से 95 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयीं.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 34.3 डिग्री, भीलवाड़ा 34.4 डिग्री, जयपुर में 35.9 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 34.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.0 डिग्री, बाड़मेर में 37.8 डिग्री, जैसलमेर में 37.4 डिग्री, जोधपुर में 34.8 डिग्री, बीकानेर में 39.0 डिग्री, चूरू में 38.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.3 डिग्री, नागौर में 35.3 डिग्री, डूंगरपुर में 32.3 में डिग्री, जालौर में 34.4 डिग्री, करौली में 34.6 डिग्री और दौसा में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, भीलवाड़ा 26.0 डिग्री, जयपुर में 27.2 डिग्री, पिलानी में 25.3 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.4 डिग्री, बाड़मेर में 28.6 डिग्री, जैसलमेर में 27.6 डिग्री, जोधपुर में 26.3 डिग्री, बीकानेर में 28.3 डिग्री, चूरू में 27.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.9 डिग्री, नागौर में 26.5 डिग्री, डूंगरपुर में 25.8 में डिग्री, जालौर में 26.8, सिरोही में 20.4 डिग्री, करौली में 27.7 डिग्री और दौसा में 27.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.