’20 लाख रुपये, कार, बाइक और तीन पिस्टल…’ पुलिस के हत्थे चढ़े खतरनाक गैंग के गुर्गे, कई राज्यों में फैला जाल

नोएडा. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 लाख रुपये से अधिक का चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस और गौतमबुद्ध नगर की त्वारित प्रतिक्रिया दल ने एक संयुक्त अभियान के तहत बावरिया गिरोह से जुड़े बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
अवस्थी ने बताया, ‘ये लोग मूलतः पंजाब के रहने वाले हैं. यहां वे मोटरसाइकिल पर चेन झपटने की वारदात को अंजाम देते थे. बाद में, वे पुलिस को गुमराह करने के लिए बाइक को कहीं भी खड़ा करके कार में बैठकर भाग जाते थे.’
अमानतुल्ला खान से ED ने 12 घंटे से ज्यादा समय तक की पूछताछ, आखिर किस केस में फंसे हैं AAP विधायक?
अवस्थी ने संवाददाताओं से कहा, ‘उनके कब्जे से लगभग 100 ग्राम वजन की दस चेन जब्त की गई हैं और उनकी कीमत आठ-नौ लाख रुपये है. उनके द्वारा चुराई गई एक मोटरसाइकिल और एक कार को जब्त किया गया है.’ पुलिस ने कहा कि उन्होंने आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल और कुछ कारतूस भी जब्त किए हैं.’
क्राइम रिस्पॉन्स टीम (CRT) व थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही।
अंतर्राज्यीय पेशेवर “बावरिया गिरोह” के 3 शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से लूटी गई 10 चेन (कीमत करीब ₹10 लाख), कार, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।
बाइट- DCP Crime https://t.co/ckslRxO9o3 pic.twitter.com/n2ek5GwYz2
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) April 18, 2024
.
Tags: Delhi-NCR News, Gangster, Noida Police
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 03:29 IST