20 लाख वाले गेंदबाज ने सिखाया 25 करोड़ी स्टार्क को सबक, दिखाया ऐसे पलटते हैं बाजी | ipl 2024 kkr vs srh harshit rana teach how to bowl in death overs

वरुण चक्रवर्ती को पड़े 21 रन 18वां ओवर डालने के लिए वरुण चक्रवर्ती आए, जिसे क्लासेन और शहबाज ने तीन छक्के मारे और उस ओवर में 21 रन बटोर लिए। अब 2 ओवर में जीत के लिए 39 रन की जरूरत थी। यहां से भी केकेआर का पलड़ा भारी लग रहा था और टीम ने 19वें ओवर में ही मैच फिनिश करने के लिए अपने सबसे बड़े हथियार, आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी को मोर्चे पर लगाया।
कोलकाता को लग रहा होगा कि जब 24.75 करोड़ लेने वाले गेंदबाज को एक ओवर में 26 रन पड़ गए तो बचे हुए 13 रन कौन बचाएगा। हालांकि श्रेयस ने हर्षित राणा को मोर्चे पर लगाया, जिसे कोलकाता ने बेस प्राइज, यानी 2 लाख में ही खरीदा था। इस गेंदबाज को भी क्लासेन ने पहली गेंद पर 6 मार दिया लेकिन इसके बाद हर्षित ने अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी की और तीसरी गेंद पर शहबाज अहमद को आउट कर दिया। 5वीं गेंद पर क्लासेन भी आउट हो गए और आखिरी गेंद पैट कमिंस गेंद को छू भी नहीं पाए और कोलकाता ने 4 रन से मैच जीत लिया।
इस मुकाबले में हर्षित राणा ने यह सिखाया कि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी कहां और कैसे की जाती है। स्टार्क 19वें ओवर में लगातार तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे और साथ ही बचने की कोशिश की लेकिन दूसरी ओर हर्षित ने बल्लेबाज के करीब गेंद रखा और लगातार गति में परिवर्तन करते रहे।