20 साल की युवती को सांप ने काटा, परिजन युवती के साथ-साथ सांप को भी पकड़कर ले गए अस्पताल, फिर…
नरेश पारीक/चूरू : अक्सर सांप का नाम सुनते ही बड़े, बड़ों की कंपकपी छूट जाती है. सांप के काटने के बाद अगर सही समय पर उपचार न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है. हालांकि विशेषज्ञ बताते हैं कि सभी सांप जहरीले नही होते. लोग काटने के बाद अक्सर डर व अज्ञानता के चलते इन्हें मार भी देते हैं. दरअसल मेहरी गांव की एक 20 वर्षीय युवती को सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजन युवती को काटने वाले पहले सांप का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा.
उसे मारकर डिब्बे में डालकर जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचे. परिजनों ने बताया कि 20 वर्षीय गुंजन घर मे ही बने ढारे में लकड़ियां तोड़ रही थी कि उसी दरमियान सांप ने उसे काट लिया जिसके बाद परिजन युवती को जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुँचे जहां चिकित्सकों की देख रेख में युवती का अस्पताल के MICU वार्ड में उपचार जारी है.
इसलिए साथ लाएं जहरीला सांप
जहरीले सांप को मारकर अपने साथ डिब्बे में बंद कर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि अक्सर चिकित्सकों को काटने वाले सांप की प्रजाति का पता नही चलने पर उपचार में परेशानी होती है लेकिन सांप की प्रजाति का पता चलने पर जहर की क्षमता का अनुमान लगाने से उसी के अनुसार उपचार में आसानी होती है और पीड़ित की जान बचाई जा सकती है.
जंगल कटने से घरों में घुस रहे सांप
विशेषज्ञ बताते हैं कि सभी सांप आक्रामक नही होते हैं. उन्हें छेड़ने या परेशान करने पर गुस्से में आकर वह हमला कर देते हैं. शहर के आस-पास काफी जंगल थे जहां ये स्वंत्र रूप से विचरण करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में जंगलों को काटकर कॉलोनियां खड़ी कर दी है. ऐसे में ये सांप भोजन की तलाश में घरों में घुस जाते हैं. जहां खतरा महसूस होने पर काट भी लेते हैं.
चूरू में पायी जाती है 18 प्रजाति
जानकारी अनुसार चूरू जिले में करीब 18 सांपों की प्रजाति पायी जाती है जिसमें 14 जहरीले नहीं है चार प्रजाति ही जहरीली हैं. काला नाग (कोबरा), पिउना सांप, बांडी दो तरह की होती है एक रसेल वाइपर सा स्केल वाइपर जिनके काटने पर सही समय पर उपचार नही मिलने पर मौत भी हो जाती है.
.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 2, 2024, 23:18 IST