Entertainment
20 साल छोटी सुपरमॉडल को किस करते हुए पकड़े गए ये एक्टर, फोटो हुई वायरल | Actor Bradley Cooper seen kissing 20 years younger supermodel Gigi Hadid photo goes viral
वहीं दूसरी ओर लोगों को उम्मीद थी कि यह जोड़ी 11 मार्च को अकादमी पुरस्कार समारोह में शामिल हो सकती है। हालांकि, कूपर अपनी मां के साथ पुरस्कार समारोह में शामिल हुए। बता दें कि रेड कॉर्पेट पर एक साथ दिखाई देने के बाद भी दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है।
20 साल छोटी हैं सुपरमॉडल
दोनों के रिश्ते में सबसे खास बात ये है कि हदीद और कूपर की उम्र में 20 साल का अंतर है। हदीद 28 साल की हैं और कूपर 48 साल के हैं। दोनों कपल की बेटियां हैं। हदीद की एक तीन साल की बेटी है जिसके पिता उनके पूर्व प्रेमी जैन मलिक हैं। वहीं कूपर की एक छह साल की छोटी बेटी है। इस बच्ची को उनकी पूर्व प्रेमिका इरीना शायक ने जन्म दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कपल्स को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा गया है।