20 al-Shabab militants killed in central Somalia | सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, अल-शबाब के 20 आतंकवादी ढेर
नई दिल्लीPublished: Oct 09, 2023 10:07:55 pm
20 al-Shabab militants killed in Somalia : सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच एक बार मुठभेड़ हो गई है। इस गोलीबारी में अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया।
20 al-Shabab militants killed in Somalia : सोमालिया में सेना और आतंकवादियों के बीच एक बार मुठभेड़ हो गई है। इस गोलीबारी में अल—शबाब के 20 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। सोमालिया की राष्ट्रीय सेना की विशिष्ट सेनाओं ने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के सहयोग से मध्य सोमालिया के दक्षिणी मुदुग क्षेत्र में रात भर के अभियान में अल-शबाब के 20 आतंकवादियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूचना, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि अभियान ने शबेलो जंगल में अल-शबाब आतंकवादियों को उनके ठिकाने पर निशाना बनाया।