20 feet deep pit of failure | फिर धंसी सड़क, परत हटाई तो निकला नाकामी का 20 फीट गहरा गड्ढा
जयपुरPublished: Jul 04, 2023 01:24:03 am
मेट्रो के दो पिलर के बीच में गड्ढा होने से मेट्रो अधिकारियों ने भी लिया जायजा
सीवर लाइन की जांच के लिए शहर में कोई तंत्र ही नहीं
भूमिगत केबल डालने के दौरान संबंधित एजेंसी नहीं रखती सीवर लाइन का ध्यान
फिर धंसी सड़क, परत हटाई तो निकला नाकामी का 20 फीट गहरा गड्ढा
जयपुर. मानसून के दौरान सड़क धंसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को न्यू सांगानेर रोड पर 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि सुबह यातायात का दबाव सडक़ पर कम था। इस वजह से कोई हादसा नहीं हुआ। गड्ढा होने से गुर्जर की थड़ी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया और एक ही लेन से वाहनों की आवाजाही हुई।
मेट्रो ट्रेन के पिलर नम्बर 106 और 107 के बीच में यह गड्ढा हुआ। हैरिटेज नगर निगम और जेडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब सडक़ को तोड़ना शुरू किया तो 20 फीट गहरा गड्ढा निकला। मड पम्प लगाकर गड्ढे को खाली किया। उसके बाद जेडीए ने मरम्मत का काम शुरू किया।