Rajasthan
200 रुपए का पौधा लगाएं और 1500 कमाएं, पत्तियों से लेकर फल-फूल होते हैं बिक्री
भारत वैश्विक स्तर पर मोरिंगा का सबसे बड़ा उत्पादक और सप्लायर देश है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी इसकी खूब डिमांड रहती है. सब्जियों के अलावा लीफ पाउडर, सीड ऑयल और अन्य उत्पादों के लिए इसकी खरीदारी बड़े पैमाने पर की जाती है. मांग दिन प्रतिदिन बढ़ने की वजह से इसके निर्यात की संभावनाए अनंत हैं.