Entertainment
2002 की वो मूवी, जिसके FLOP होते ही तबाह हुआ शाहरुख- आमिर की हीरोइन का करियर, 20 साल बाद वही हुई हिट

02

मनीषा के अभिनय को उनके दौर में साउथ में काफी पसंद किया जाता था और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रही. हालांकि, मुख्य तौर पर वे हिंदी सिनेमा से ही जुड़ी रहीं और अब भी वे पर्दे पर सपोर्टिंग रोल में एक्टिव रहती हैं. मनीषा ने नेपाली फिल्म Pheri Bhetaula से पर्दे पर डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने हिंदी मूवी सौदागर में बतौर लीड एंट्री की. इसके लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. 1991 में आमिर खान स्टारर फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के बाद मनीषा कोइराला ने कई लोकप्रिय हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु, बंगाली और अन्य भाषाओं की फिल्मों में काम किया. तमिल की बात करें तो एक्ट्रेस ने बॉम्बे, इंडियन आदि फिल्मों में काम किया है.