Entertainment

2008 की वो फिल्म, जब पर्दे पर रोमांस फरमाते नजर आया ‘विलेन’, बुरी तरह हुई फ्लॉप, मेकर्स के डूब गए करोड़ों

 नई दिल्ली.  बॉलीवुड में एक आज का दौर है, जब बॉबी देओल, इमरान हाश्मी जैसे कई टॉप एक्टर्स बतौर हीरो फ्लॉप होने के बाद, ‘विलेन’ बनकर पर्दे पर लौट रहे हैं और दर्शक उन्हें खलनायक के रूप में काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन इस इंडस्ट्री में एक ऐसा भी दौर था जब अभिनय की दुनिया में नाम कमाने का सपना लिए सपनों की नगरी पहुंचने वाला हर व्यक्ति फिल्मों में हीरो बनना चाहता था. उन दिनों कोई भी एक्टर बतौर ‘विलेन’ अपने करियर की शुरुआत नहीं करता था. आज एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ‘हीरो’ के तौर पर की थी, लेकिन उन्हें पहचान खलनायक बनने के बाद मिली. 

आज इस एक्टर की दमदार बॉडी और लुक्स देखकर ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. अब अगर आपसे कोई रोमांटिक हीरो के रूप में उनकी कल्पना करने को कहे तो आप शायद न कर सकें और इसमें आपकी गलती नहीं है. सालों लंबे करियर के दौरान इस एक्टर की छवि ही कुछ ऐसी बन गई है कि सौम्य किरदारों में उनकी परिकल्पना दर्शकों के लिए आसान नहीं है. 

रियल लाइफ हीरो के नाम से हैं फेमस
अब अगर आप सोच में पड़ गए हैं कि आखिर हम आज यहां किस एक्टर की बात कर रहे हैं तो बता दें कि पर्दे पर ‘विलेन’ बन लोकप्रियता हासिल करने वाले ये एक्टर रियल लाइफ में किसी हीरो से कम नहीं हैं. कई लोग तो उन्हें गरीबों के मसीहा के रूप में भी जानते हैं और अब यकीनन आप समझ गए होंगे कि आज यहां सोनू सूद की बात हो रही है. 

Ek vivah aisa bhi movie, ek vivah aisa bhi movie hit or flop, ek vivah aisa bhi ott, isha koppikar age, where is actress isha koppikar now, isha koppikar films, isha koppikar debut film, isha koppikar husband, isha koppikar instagram, Bollywood dreaded villain sonu sood, sonu sood age, sonu sood debut film, sonu sood wife, sonu sood children, sonu sood net worth, sonu sood upcoming film, sonu sood film fateh, salman khan age, salman khan debut film, salman khan upcoming film, salman khan best films

ईशा संग बनी थी जोड़ी
साल 2010 में आई फिल्म ‘दबंग’ में ‘छेदी सिंह’ बन सलमान खान के छक्के छुड़ाने वाले सोनू सूद, 7 नवंबर साल 2008 को रिलीज हुई फिल्म ‘ एक विवाह ऐसा भी’ में एक रोमांटिक हीरो के अंदाज में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन कौशिक घटक ने किया था और इस फिल्म के निर्माण की कमान अजित कुमार बड़जात्या, राजकुमार बड़जात्या और कमल कुमार बड़जात्या ने संभाली थी. इस फिल्म में सोनू सूद एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर के अपोजिट नजर आए थे. बेहतरीन गानों और उम्दा प्रदर्शन के बावजूद ये फिल्म फ्लॉप रही थी जिसके चलते मेकर्स को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा था. 

इस फिल्म की रिलीज के दो साल बाद ही सोनू सूद की छवि ऐसी बदली कि वह  बॉलीवुड के ‘विलेन’ बन गए. साल 2013 में वह फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ में भी ग्रे कैरेक्टर में नजर आए थे.

Tags: Bollywood actors, Entertainment Special, Salman khan, Sonu sood

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj